रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य जलवायु परिवर्तन केंद्र एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर क्लाइमेट रेसिलियंट ग्रोथ के सहयोग से अंतरराज्यीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल होने पहुंचे थे.
अंतरराज्यीय कार्यशाला में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से प्रतिभागियों ने भाग लिया.
पढ़ें- सूचना के बाद भी पुलिस नहीं कर रही गबन के आरोपी को गिरफ्तार
कार्यशाला में दो सत्रों में बहुपक्षीय चर्चा के बाद मध्य भारत में जलवायु परिवर्तन और अनुकूल जलवायु जोखिम के तहत जल संसाधनों का प्रबंधन और सिविल सोसायटी नेटवर्क की भूमिका पर चर्चा हुई. कार्यशाला में देश भर से आमंत्रित जलवायु परिवर्तन पर काम कर रहे विशेषज्ञों के साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव भी मौजूद रहे.