रायपुर: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जिस कंपनी को अयोग्य घोषित किया था, उसे ही स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर दे दिया है. ICMR ने SD BIOSENSOR को ब्लैक लिस्ट किया था. अब इसी SD BIOSENSOR कम्पनी को छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्ट किट की सप्लाई करने का टेंडर मिला है.
![See ICMR's list of Reject Listed Companies](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-06-swasthya-vibhag-7206772_20042020230233_2004f_1587403953_286.jpg)
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पहले ही इस कंपनी को ऑर्डर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि अब तक के सबसे कम दाम में हमें यह टेस्टिंग किट मिलने जा रही है.