ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग को मिले 70 विशेषज्ञ चिकित्सक, टीएस सिंहदेव ने दी डॉक्टरों को बधाई - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में कोविड के लगातार बढ़ते मरीजों के बीच छत्तीसगढ़ को 70 नए विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं. सिंहदेव ने सरकारी अस्पतालों में सेवा के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले सभी नए डॉक्टरों को बधाई और शुभकामना दी है.

ts singh deo
मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 12:56 PM IST

रायपुर : अब प्रदेश के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में 70 नए विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे. राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस साल जून में विभिन्न चिकित्सा स्नातकोत्तर एम.डी., एम.एस. एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की अंतिम परीक्षा में शामिल नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना सूची जारी की है.

बता दें शासकीय मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों, डीकेएस सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल, विभिन्न जिला चिकित्सालयों और मातृ एवं शिशु अस्पतालों में इन विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने छह स्नातक (एमबीबीएस) डॉक्टरों की भी पदस्थापना की है. इन्हें अलग-अलग जिला अस्पतालों में पदस्थ किया गया है.

पढ़ें : डेढ़ साल की भामा और हथिनी उमादेवी की दोस्ती बनी मिसाल

विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकारी अस्पतालों में सेवा के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले सभी नए डॉक्टरों को बधाई और शुभकामना दी हैं. उन्होंने कहा कि विभाग के साथ इनके जुड़ने से कोविड-19 के नियंत्रण के लिए एक बड़ी टीम मिलेगी. ये युवा डॉक्टर शहरों के अस्पतालों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों और दूरस्थ अंचलों के सरकारी अस्पतालों में काम कर कोविड-19 के साथ ही नॉन-कोविड चिकित्सा सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इनकी नियुक्ति से दूर-दराज के इलाकों में भी लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.

रायपुर : अब प्रदेश के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में 70 नए विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे. राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस साल जून में विभिन्न चिकित्सा स्नातकोत्तर एम.डी., एम.एस. एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की अंतिम परीक्षा में शामिल नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना सूची जारी की है.

बता दें शासकीय मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों, डीकेएस सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल, विभिन्न जिला चिकित्सालयों और मातृ एवं शिशु अस्पतालों में इन विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने छह स्नातक (एमबीबीएस) डॉक्टरों की भी पदस्थापना की है. इन्हें अलग-अलग जिला अस्पतालों में पदस्थ किया गया है.

पढ़ें : डेढ़ साल की भामा और हथिनी उमादेवी की दोस्ती बनी मिसाल

विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकारी अस्पतालों में सेवा के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले सभी नए डॉक्टरों को बधाई और शुभकामना दी हैं. उन्होंने कहा कि विभाग के साथ इनके जुड़ने से कोविड-19 के नियंत्रण के लिए एक बड़ी टीम मिलेगी. ये युवा डॉक्टर शहरों के अस्पतालों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों और दूरस्थ अंचलों के सरकारी अस्पतालों में काम कर कोविड-19 के साथ ही नॉन-कोविड चिकित्सा सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इनकी नियुक्ति से दूर-दराज के इलाकों में भी लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.