रायपुर: देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और धारा 144 लागू की गई है. सरकार लगातार इसका सख्ती से पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रही है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट है. स्वास्थ्य कर्मी लोगों की जांच और इलाज में जुटे हुए हैं.
कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट है. साथ ही नगर के कुछ वार्डों में पीलिया फैलने से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अलर्ट पर हैं. स्वास्थ्यकर्मी नगर के वार्डों में कैंप लगाकर सघन जांच कर रहे हैं.
मासिक और साप्ताहिक टीकाकरण कर रहे स्वास्थ्यकर्मी
इसके साथ ही नगर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मासिक और साप्ताहिक टीकाकरण कर लोगों के बीच मिशाल कायम कर रहे हैं.