रायपुर: छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्सव के रंग मुख्यमंत्री निवास में भी जमकर देखने को मिले. निवास कार्यक्रम स्थल को गांव का रूप दिया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली पूजा के साथ-साथ इस दिन निभाई जाने वाली सभी परंपराएं निभाई. सीएम ने गाय-बैल की पूजा कर उन्हें कलेवा खिलाया और कृषि उपकरणों की भी पूजा की.
इस दौरान सीएम हाउस में लोक कलाकार भी मौजूद रहे. मौके पर कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, शिव कुमार डहेरिया, अमरजीत भगत, संसदीय सचिवों के साथ कांग्रेस के तमाम नेता मंत्री उपस्थित रहे. सीएम हाउस में हरेली उत्सव का उल्लास देखते ही बना. सभी लोग पारंपरिक परिधान में नजर आए.
पढ़ें- UPDATE: राजधानी में हरेली मनाकर पाटन जाएंगे सीएम बघेल, देंगे सौगात
इससे पहले पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति और परंपरा हमारा गौरव है. छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी संस्कृति और परंपरा को सहेजने के लिए कई फैसले लिए हैं. हरेली त्योहार के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी योजना और गोधन न्याय योजना लागू कर पारंपरिक संसाधनों को पुनर्जीवित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है. पुराने तरीकों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार उपयोगी बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि परंपराओं को आधुनिक जरूरतों के अनुसार ढालना सामूहिक उत्तरदायित्व का काम है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी छत्तीसगढ़वासी लोक मूल्यों को सहेजते हुए एक नये विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करने में सहभागी होंगे.