रायपुर: प्रदेशभर में आज यानी गुरुवार को हरेली तिहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सीएम हाउस में भी हरेली तिहार का शानदार आगाज हुआ. सीएम भूपेश बघेल ने इसकी शुरुआत की. सुबह 9 बजे हरेली तिहार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कृषि यंत्रों की पूजा की.
उन्होंने हल उठाकर हरेली यात्रा की शुरुआत की.सुबह 9 बजे 'हरेली जोहार' यात्रा गांधी उद्यान से होते हुए संस्कृति विभाग के मुक्ताकश मंच पहुंची. इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ महतारी की झांकी की जीवंत प्रदर्शनी हुई. इस अवसर पर 500 लोक नर्तक कलाकारों द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में वाद्य-यंत्रों एवं साज-सज्जा के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन, गेड़ी, करमा, सुआ, राऊत नाचा, पंथी नृत्य, गौरा-गौरी एवं अखाड़ा, गतका, बैल गाड़ी के साथ यात्रा का सांस्कृतिक आयोजन किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने सुआ, कर्मा, ददरिया और गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी. सीएम भूपेश बैलगाड़ी पर सवार हुए. इसके बाद गेड़ी का आनंद लिया.
वहीं 'हरेली जोहार' कार्यक्रम महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में अयोजित किया गया है
इस मौके पर भूपेश बघेल नेवरा में ग्रामीणों के साथ हरेली तिहार मनाएंगे. 26 गौठानों का लोकार्पण करेंगे. सुबह 10 बजे मोपका स्थित नगर निगम के गौठान का शुभारंभ करेंगे. चरवाहों को नारियल, लाठी देकर व खुमरी पहनाकर रोका-छेका की रस्म अदा की जाएगी. खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा.