रायपुर: लोहड़ी का त्योहार मुख्य रूप से हरियाणा, पंजाब में हिंदू और सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मनाते हैं. लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पहले आता है. लोहड़ी का त्योहार सर्दियों की फसलों के पकने के और एक नई फसल के मौसम की शुरुआत का जश्न होता है. लोहड़ी की रात लोग इकट्ठा होते हैं. सभी पारंपरिक लोक गीत और नृत्य कर जश्न मनाते हैं. एक दूसरे को बधाई संदेश देते हैं. अगर आपके परिवार या दोस्त इस खास मौके पर आपसे दूर हैं. तो आप खास बधाई संदेश भेज कर उनका दिन बना सकते हैं.
लोहड़ी पर्व के बधाई संदेश
- आपको और आपके अपनों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल आपके लिए खुशी, उम्मीद और उल्लास लेकर आए.
- हम उम्मीद करते हैं कि इस लोहड़ी के त्योहार पर भगवान आपको भविष्य के लिए आशीर्वाद दे. लोहड़ी की शुभकामनाएं.
- लोहड़ी पर अलाव की गर्माहट, गुड़ की मिठास और रेवाड़ी की मिठास हमेशा आपके साथ रहे. लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं.
- आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लख लख बधाईयां. इश्वर करे आपका जीवन खुशियों से भर जाए. आपको लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं.
- लोहड़ी के इस दिन मैं कामना करता हूं कि ईश्वर आपके जीवन को समृद्धि और विकास से भर दे. आपके और आपके प्रियजनों को हैप्पी लोहड़ी.
- आइए हम अपने जीवन की सभी नकारात्मकताओं को लोहड़ी की आग में जला दें. हम अपने प्रियजनों के साथ उज्ज्वल सुखद समय की आशा करें. आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं.
- फिर आ गया मौसम मक्का दी रोटी और सरसों दे साग का. सबको मुबारक हो लोहड़ी का त्योहार. एक अद्भुत रंगीन हैप्पी लोहड़ी.
- आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं. लोहड़ी का यह त्योहार आपके जीवन में समृद्धि और खुशियां लेकर आए.
- लोहड़ी के अवसर पर मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर दे. आपको लोहड़ी मुबारक.
- आपकी लोहड़ी का उत्सव रेवाड़ी की मिठास और पॉपकॉर्न के अच्छे स्वाद से भरपूर हो. आपको और आपके अपनों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं.