ETV Bharat / state

Hanuman Jayanti: इस शुभकाल में करें बजरंगबली की पूजा, सब दुख होंगे दूर !

हनुमान जयंती और चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा गुरुवार 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान दान करना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. गुरुवार का सुखद संयोग इसे और भी सकारात्मक बना रहा है. हनुमान जयंती के शुभ दिन तीन तीन ग्रह अपनी राशि में स्थित रहेंगे, जो कि बहुत ही शुभ संकेत है.Hanuman Jayanti

Birth anniversary of Sankat Mochan
वृश्चिक लग्न में जन्मे संकट मोचन हनुमान
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 6:15 AM IST

वृश्चिक लग्न में जन्मे संकट मोचन हनुमान

रायपुर: चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि हनुमान जयंती के रूप में या हनुमान जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाई जाती है. इस शुभ दिन पूर्णिमा का स्नान करना, दान करना और दीन दुखियों की सेवा करना कल्याणकारी होता है. दीन दुखियों की सेवा, सहयोग, दान, श्रमदान, समय दान और धनदान से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. आज ही के शुभ दिन पवन पुत्र हनुमान जी का भी जन्म हुआ था. केसरी नंदन, रामदूत, रामभक्त, संकटमोचन हनुमान जी की जयंती पूरे विश्व में 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.

अपनी राशि में रहेंगे तीन ग्रह: हनुमान जी का जन्म वृश्चिक लग्न के प्रभाव में हुआ था. ज्योतिषाचार्य पंडित विनीत शर्मा के मुताबिक "गुरुवार संयोग इसे और भी सकारात्मक बना रहा है. हनुमान जयंती के दिन, तीन तीन ग्रह अपनी राशि में स्थित रहेंगे. शुक्र मालव्य योग, शनि शश योग और गुरु हंस योग बना रहे हैं. तीन तीन ग्रहों का स्वराशि गत होना अपने आप में एक शुभ संकेत है."

हनुमान जी का नाम लेकर भंडारा कराने पर पूरी होंगी मनोकामनाएं: पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "आज के दिन हनुमान जी का नाम लेकर भंडारा भोजन वितरण करने पर सब मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आज के शुभ दिन सुबह उठकर योग ध्यान आदि से निवृत्त होकर किसी सरोवर तालाब या कुंड में स्नान करना चाहिए. सूर्य को अर्घ्य देकर अपना स्नान पूर्ण करना चाहिए. यह पूर्णिमा स्नान दान की पूर्णिमा कहलाती है. आज से ही वैशाख स्नान प्रारंभ हो जाता है. स्नान करने के बाद हनुमान जी के मंदिर में जाकर आसन लगाकर शुद्ध घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, बालकांड, हनुमान बाहुक, आदित्य हृदय स्त्रोत, राम रक्षा स्त्रोत, रामचरितमानस आदि में से किसी ग्रंथ का पाठ करना चाहिए."

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2023: इस साल हनुमान जयंती 2023 क्यों है बेहद खास, जानिए वजह



इस दिन यज्ञ करने से प्रसन्न होते हैं हनुमान जी: ज्योतिषाचार्य पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "आज के दिन यज्ञ करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं. मंदिरों में सभी जगह लाउडस्पीकर में हनुमान जी के मंत्र और आरती गुंजायमान रहती है. शाम के समय में हनुमान जी की आरती की जाती है. इस आरती को शब्द का गायन करने पर हनुमान जी की कृपा भक्तों को जल्दी प्राप्त होती है."

आम के पत्ते पर श्रीराम लिखकर करें अर्पित: आज के शुभ दिन चमेली के तेल पान के पत्ते, बरगद के पत्ते, आम के पत्ते और पीपल के पत्ते पर श्री राम लिखकर भगवान हनुमान जी को अर्पित किया जाता है. श्री हनुमान जी को धूप, दीप, अगरबत्ती दिखाने से हमारे जीवन में प्रकाश फैलता है. श्री हनुमान जी को बंदन के द्वारा सुंदर श्रृंगार किया जाता है. हनुमान जी के दाहिने चरण के पंजे का तिलक लगाए जाने पर सभी कामनाएं पूरी होती हैं. हनुमान जी को खीर, रेवड़ी, चना, गुड़ आदि प्रिय पदार्थ चढ़ाने से सर्व मंगल होता है. इसके साथ ही घर में भी उत्तर की ओर मुखकर हनुमान चालीसा पढ़ने पर वांछित फल की प्राप्ति होती है.

वृश्चिक लग्न में जन्मे संकट मोचन हनुमान

रायपुर: चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि हनुमान जयंती के रूप में या हनुमान जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाई जाती है. इस शुभ दिन पूर्णिमा का स्नान करना, दान करना और दीन दुखियों की सेवा करना कल्याणकारी होता है. दीन दुखियों की सेवा, सहयोग, दान, श्रमदान, समय दान और धनदान से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. आज ही के शुभ दिन पवन पुत्र हनुमान जी का भी जन्म हुआ था. केसरी नंदन, रामदूत, रामभक्त, संकटमोचन हनुमान जी की जयंती पूरे विश्व में 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.

अपनी राशि में रहेंगे तीन ग्रह: हनुमान जी का जन्म वृश्चिक लग्न के प्रभाव में हुआ था. ज्योतिषाचार्य पंडित विनीत शर्मा के मुताबिक "गुरुवार संयोग इसे और भी सकारात्मक बना रहा है. हनुमान जयंती के दिन, तीन तीन ग्रह अपनी राशि में स्थित रहेंगे. शुक्र मालव्य योग, शनि शश योग और गुरु हंस योग बना रहे हैं. तीन तीन ग्रहों का स्वराशि गत होना अपने आप में एक शुभ संकेत है."

हनुमान जी का नाम लेकर भंडारा कराने पर पूरी होंगी मनोकामनाएं: पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "आज के दिन हनुमान जी का नाम लेकर भंडारा भोजन वितरण करने पर सब मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आज के शुभ दिन सुबह उठकर योग ध्यान आदि से निवृत्त होकर किसी सरोवर तालाब या कुंड में स्नान करना चाहिए. सूर्य को अर्घ्य देकर अपना स्नान पूर्ण करना चाहिए. यह पूर्णिमा स्नान दान की पूर्णिमा कहलाती है. आज से ही वैशाख स्नान प्रारंभ हो जाता है. स्नान करने के बाद हनुमान जी के मंदिर में जाकर आसन लगाकर शुद्ध घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, बालकांड, हनुमान बाहुक, आदित्य हृदय स्त्रोत, राम रक्षा स्त्रोत, रामचरितमानस आदि में से किसी ग्रंथ का पाठ करना चाहिए."

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2023: इस साल हनुमान जयंती 2023 क्यों है बेहद खास, जानिए वजह



इस दिन यज्ञ करने से प्रसन्न होते हैं हनुमान जी: ज्योतिषाचार्य पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "आज के दिन यज्ञ करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं. मंदिरों में सभी जगह लाउडस्पीकर में हनुमान जी के मंत्र और आरती गुंजायमान रहती है. शाम के समय में हनुमान जी की आरती की जाती है. इस आरती को शब्द का गायन करने पर हनुमान जी की कृपा भक्तों को जल्दी प्राप्त होती है."

आम के पत्ते पर श्रीराम लिखकर करें अर्पित: आज के शुभ दिन चमेली के तेल पान के पत्ते, बरगद के पत्ते, आम के पत्ते और पीपल के पत्ते पर श्री राम लिखकर भगवान हनुमान जी को अर्पित किया जाता है. श्री हनुमान जी को धूप, दीप, अगरबत्ती दिखाने से हमारे जीवन में प्रकाश फैलता है. श्री हनुमान जी को बंदन के द्वारा सुंदर श्रृंगार किया जाता है. हनुमान जी के दाहिने चरण के पंजे का तिलक लगाए जाने पर सभी कामनाएं पूरी होती हैं. हनुमान जी को खीर, रेवड़ी, चना, गुड़ आदि प्रिय पदार्थ चढ़ाने से सर्व मंगल होता है. इसके साथ ही घर में भी उत्तर की ओर मुखकर हनुमान चालीसा पढ़ने पर वांछित फल की प्राप्ति होती है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.