ETV Bharat / state

रायपुर: पुलवामा के शहीदों की याद में हाफ मैराथॉन का आयोजन

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 7:52 PM IST

भेलवाडीह गांव में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में ओपन हाफ मैराथॉन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथॉन में अलग-अलग जिलों से आए धावकों ने हिस्सा लिया. जिसमें 115 पुरुष और 35 महिला शामिल थे.

half marathon is organised in abhanpur
अभनपुर में हाफ मैराथॉन दौड़ का आयोजन

अभनपुर/रायपुर: अभनपुर के पास भेलवाडीह गांव में पुलवामा में हुए शहीदों की स्मृति में ओपन हाफ मैराथॉन दौड़ का आयोजन किया गया. युवाओं और गांववासियों के सहयोग से इस आयोजन को किया गया. मैराथॉन में अलग-अलग जिलों से आए धावकों ने हिस्सा लिया. जिसमें 115 पुरुष और 35 महिला शामिल थे.

अभनपुर में हाफ मैराथॉन दौड़ का आयोजन

पुरुष धावकों के लिए 10 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ रखी गई. आयोजन में प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 3 हजार रुपए, तीसरा पुरुस्कार दो हजार रुपए, चौथा पुरुस्कार एक हजार रुपए, पांचवा पुरुस्कार 500 रुपए और छटवें से दसवें तक 200 रुपए का पुरुस्कार रखा गया. मैराथन के बाद सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया.

दूसरे जगह से आए प्रतिभागियों ने भी लिया हिस्सा

दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि 'ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है'. इसके साथ ही आयोजकों ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि 'मैराथॉन में छत्तीसगढ़ के साथ दूसरे जगहों से भी आए लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई'.

अभनपुर/रायपुर: अभनपुर के पास भेलवाडीह गांव में पुलवामा में हुए शहीदों की स्मृति में ओपन हाफ मैराथॉन दौड़ का आयोजन किया गया. युवाओं और गांववासियों के सहयोग से इस आयोजन को किया गया. मैराथॉन में अलग-अलग जिलों से आए धावकों ने हिस्सा लिया. जिसमें 115 पुरुष और 35 महिला शामिल थे.

अभनपुर में हाफ मैराथॉन दौड़ का आयोजन

पुरुष धावकों के लिए 10 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ रखी गई. आयोजन में प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 3 हजार रुपए, तीसरा पुरुस्कार दो हजार रुपए, चौथा पुरुस्कार एक हजार रुपए, पांचवा पुरुस्कार 500 रुपए और छटवें से दसवें तक 200 रुपए का पुरुस्कार रखा गया. मैराथन के बाद सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया.

दूसरे जगह से आए प्रतिभागियों ने भी लिया हिस्सा

दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि 'ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है'. इसके साथ ही आयोजकों ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि 'मैराथॉन में छत्तीसगढ़ के साथ दूसरे जगहों से भी आए लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई'.

Last Updated : Feb 14, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.