इसके साथ ही हैकर्स ने वेबसाइट पर लिखा है कि, 'कश्मीर लेने के बारे में सोचना भी मत'. हैक होने के बाद से वेबसाइट नहीं खुल रही है.दरअसल यह हैकिंग पाकिस्तानी हैकर्स फैजल 1337 की ओर से की गई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि, 'अभी तो हमने शुरू किया है'.
बता दें कि इससे पहले भी हैकर्स ने छत्तीसगढ़ की कई वेबसाइट हैक कर चुके हैं.