रायपुर: सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के साथ जहां एक ओर तकनीक आधारित पुलिसिंग को बल मिला है. वहीं दूसरी ओर साइबर स्पेस में साइबर अपराध और उससे जुड़े खतरों में बढ़ोतरी हुई है. साइबर स्पेस की सुरक्षा और सुरक्षात्मक उपाय किए जाने के साथ ही तकनीक आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है. इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से अन्तर्राराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान और ट्रिपल आईटी के सहयोग से ‘‘हैक-मंथन‘‘ नामक हैकाथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सूचना प्रोद्यौगिकी से जुडे तकनीकी संस्थान जैसे-आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी आदि के छात्र भाग ले सकते हैं.
कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन: पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी 27 मई से 12 जून 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्राप्त आवेदनों में से सर्वोत्तम 12 टीमों का चयन फाइनल राउण्ड के लिए किया जायेगा. फाइनल की तारीख 29 जून 2022 निर्धारित की गई है.इसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 80 हजार रूपये का इनाम मिलेगा. दूसरे आने वाले को 40 और तीसरा स्थान अर्जित करने वाले को 20 हजार रूपया मिलेगा. प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के लिए cgpolice की वेबसाइट या hackathon.Com पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी: इस संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने बताया कि "पिछले दो दशकों में राज्य की पुलिसिंग नक्सल गतिविधियों में केन्द्रित रही थी, लेकिन शासन की ओर से लगातार चलाये जा रहे विकासात्मक कार्यों और एन्टी-नक्सल ऑपरेंशन के परिणामस्वरूप अब नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आ चुकी है. अतः अब समय आ चुका है कि पुलिसिंग में ज्यादा से ज्यादा तकनीक का प्रयोग कर इसे आधुनिक बनाया जाये और तेजी से बढ़ रहे तकनीक आधारित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये". तकनीकी सेवा के प्रमुख प्रदीप गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि "पुलिसिंग में आ रही तकनीकी चुनौतियों के समाधान हेतु तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की प्रतिभागिता आवश्यक है, इसके लिए हैकाथान का आयोजन किया जा रहा है.