गुरुग्राम: सुनारिया जेल में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम भी कोरोना की चपेट में आ गया है. गुरमीत राम रहीम को रविवार दोपहर 12 बजे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में लाया गया था.जानकारी मिली है कि राम रहीम कोरोना संक्रमित हो गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर से उभर रहा गुरुग्राम, केस हुए कम, रिकवरी रेट सबसे ज़्यादा
कोरोना पॉजिटिव राम रहीम का हनीप्रीत रख रही ध्यान
रविवार को गुरमीत राम रहीम (ram rahim) के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद से वो गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही वो अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत (honeypreet) से मिलने की जिद करने लगा. जिसके बाद हनीप्रीत राम रहीम से मिलने पहुंची.अब जानकारी मिली है कि हनीप्रीत ने 15 जून तक के लिए राम रहीम के अटेंडेंट के रूप में अस्पताल में कार्ड बनवा लिया है. आज सुबह 8:30 बजे से ही हनीप्रीत राम रहीम के कमरे में उसकी देखभाल कर रही है. बताया जा रहा है कि राम रहीम के ठीक होने तक हनीप्रीत ही उसकी देखभाल करेगी.