रायपुर: गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की. राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि सरकार किसी की भी हो विकास रुकना नहीं चाहिए.
राजेंद्र त्रिवेदी अपने तीन दिन के दौरे के दौरान बिलासपुर, भाटापारा और रायपुर में निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिसमें गुजराती समाज और ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम शामिल हैं.
पढे़ं : दंतेवाड़ा : अवैध अतिक्रमण पर भिड़े दो गांव के लोग, फोर्स और वन अमले ने संभाला मोर्चा
ये कहा राजेंद्र त्रिवेदी ने
- छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से प्रभावित हूं. छत्तीसगढ़ और गुजरात की संस्कृति में आदान-प्रदान होना चाहिए.
- रायपुर का काफी विकास हुआ है. सरकार किसी की भी हो विकास की कड़ी नही रुकनी चाहिए.
- नया रायपुर की तारीफ के साथ ही कहा कि यहां का एयरपोर्ट लंदन के एयरपोर्ट जैसा है.
- समाज मजबूत होगा तो, राज्य मजबूत होगा और राज्य मजबूत होगा तो, देश मजबूत होगा.