ETV Bharat / state

रायपुर: संलग्न गार्ड की बैठक में दिए गए दिशानिर्देश - उप-पुलिस अधीक्षक लाईन मणीशंकर चंद्रा

उपपुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा की ओर से गार्ड प्रभारी और कंपनी कमांडरों की मीटिंग ली गई. इसमें उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए.

Guidelines given in the attached guard meeting in Raipur
रायपुर में गार्ड प्रभारी और कंपनी कमांडर्स की मीटिंग
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:19 PM IST

रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले के वीवीआईपी बंगले में कार्यालय में संलग्न गार्ड प्रभारी और कंपनी कमांडर्स की मीटिंग हुई. यह मीटिंग उपपुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा की ओर से ली गई. इस दौरान रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, सूबेदार अभिजीत भदोरिया, सुबेदार गोविंद वर्मा मौजूद रहे.

Guidelines given in the attached guard meeting in Raipur
रायपुर में गार्ड प्रभारी और कंपनी कमांडर्स की मीटिंग

पढ़ें- रायपुर में कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं, खुद सुनिए

बैठक में गार्डों को दिए गए दिशानिर्देश
बैठक में वीआईपी सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं शराब अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन ड्यूटी के दौरान नहीं करने, परिसर में साफ-सफाई रखने, जुआ, अन्य अवैधानिक कार्य नहीं करने, आर्क ऑफ फायर, गार्ड स्टांटू की कार्रवाई समय-समय पर करने, डीजीपी के दिए गए आवश्यक ​दिशा निर्देशों का पालन करने संबंधी समझाइश दी गई.

रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले के वीवीआईपी बंगले में कार्यालय में संलग्न गार्ड प्रभारी और कंपनी कमांडर्स की मीटिंग हुई. यह मीटिंग उपपुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा की ओर से ली गई. इस दौरान रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, सूबेदार अभिजीत भदोरिया, सुबेदार गोविंद वर्मा मौजूद रहे.

Guidelines given in the attached guard meeting in Raipur
रायपुर में गार्ड प्रभारी और कंपनी कमांडर्स की मीटिंग

पढ़ें- रायपुर में कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं, खुद सुनिए

बैठक में गार्डों को दिए गए दिशानिर्देश
बैठक में वीआईपी सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं शराब अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन ड्यूटी के दौरान नहीं करने, परिसर में साफ-सफाई रखने, जुआ, अन्य अवैधानिक कार्य नहीं करने, आर्क ऑफ फायर, गार्ड स्टांटू की कार्रवाई समय-समय पर करने, डीजीपी के दिए गए आवश्यक ​दिशा निर्देशों का पालन करने संबंधी समझाइश दी गई.

Intro:रायपुर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर वरि.पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल एवं अति.पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्लू. अमृता शोरी के निर्देशन मे जिला रायपुर मे वी.आई.पी./वी.वी.आई. पी.बंगले/कार्यालय एवं विशेष संस्थाओ में संलग्न सभी गार्ड प्रभारियों एवं कम्पनी कमाण्डरों की मिटिंग उप—पुलिस अधीक्षक लाईन मणीशंकर चंद्रा द्वारा लिया गया जिसमे रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, सुबेदार अभिजीत भदोरिया, सुबेदार गोविंद वर्मा भी उपस्थिति थे Body:जिसमे वी.आई.पी. सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए, शराब एवं अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन ड्यूटी के दौरान नही करने,अपने परिसर मे साफ—सफाई रखने एवं जुआ Conclusion:अथवा अन्य अवैधानिक कार्य नही करने, आर्क आफ फायर एवं गार्ड स्टांटू की कार्यवाही समय—समय पर करते रहने,​​निचले स्तर के कर्मचारियों के समस्याओ को सुनना, आवश्यकता अनुसार अवकाश प्रदान करने, कर्तव्य के दौरान अच्छे आचरण का परिचय देने के अलावा कर्तव्य के प्रति दृढता एवं मजबुती से ड्यूटी करने, साफ सुथरी वर्दी धारण करने तथा डी.जी.पी. के द्वारा दिए गए आवश्यक ​दिशा निर्देशों का पालन करने संबंधी आवश्यक समझाईश दी गई


रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.