रायपुर: स्थनीय लोगों ने पहले घटना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया है. जिसके बाद हजारों की संख्या में लोगों ने गुढ़ियारी थाना का घेराव किया. स्थानीय लोग आरोपी को फांसी और इलाके में चौकसी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
ये है पूरा मामला: यह मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है. जहां मसाला दुकान के संचालक ओंकार तिवारी (47) ने शराब के नशे में धुत होकर 16 साल की नाबालिग का सरेराह बाल खींचकर ले जा रहा था. हाथ में गड़ासे भी रखा था. नाबालिग घायल थी. उसके बाद उस पर गड़ासे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. घटना शनिवार रात 8 बजे की बताई जा रही है.
पुलिस ने यह बताया: गुढ़ियारी पुलिस ने बताया था कि "आरोपी ओंकार तिवारी की दुकान में नाबालिग लॉकडाउन के समय काम पर जाती थी. उसी समय से ओंकार तिवारी से परिचय था. आरोपी नाबालिग की मां को कहता था उसकी बेटी से शादी करना चाहता. वह शनिवार को नाबालिग के साथ घुमने जाने का प्लान बनाया था. नाबालिग जब नहीं पहुंचती तो शराब पीकर नाबालिग पर गड़ासे से हमला कर दिया था. हालांकि अब नाबालिग की हालात पहले से बेहतर है."
यह भी पढ़ें: ED raids against Congress leader : कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को उठा ले गई ईडी, जमकर हुआ हंगामा !
इलाके चौकसी बढ़ाने की मांग: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र काफी संवेदनशील है. यहां अक्सर मामूली बात पर मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने आ चुकी है. हाल ही में एक युवती के ऊपर भी ब्लेड से हमला किया गया था. उसके बाद एक और घटना सामने आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने थाने का घेराव करते हुए मांग की है कि इलाके में चौकसी बढ़ाई जाए. गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने की मांग की है.