ETV Bharat / state

CG election 2023 छत्तीसगढ़ में आधी आबादी पर टिकी चुनावी राजनीति, महिला वंदन योजना के जवाब में गृह लक्ष्मी योजना - अरुण साव

BJP and Congress Relies On Women Vote छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए महज चंद दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में लगातार मतदाताओं को लुभाने के लिए छत्तीसगढ़ की दोनों प्रमुख पार्टियों ने घोषणाओं की झड़ी लगाई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने दिवाली के दिन नई घोषणा की. जिसमें बीजेपी की महतारी वंदन योजना के जवाब में गृहलक्ष्मी योजना का ऐलान किया गया. CG election 2023

BJP and Congress Relies On Women Vote
आधी आबादी पर टिकी छत्तीसगढ़ की पूरी राजनीति
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 11:24 PM IST

महिला वंदन योजना के जवाब में गृह लक्ष्मी योजना

रायपुर : कांग्रेस ने दिवाली के अवसर पर अपनी घोषणाओं में एक और घोषणा को शामिल किया. जिसमें छत्तीसगढ़ की महिलाओं को कांग्रेस ने सरकार बनने पर 15 हजार रुपए सालाना देने का वादा किया. इस योजना को कांग्रेस ने गृहलक्ष्मी योजना नाम दिया है. इससे पहले बीजेपी ने महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपए वार्षिक वित्तीय सहायता देने की चुनावी घोषणा की थी. प्रदेश में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता हैं.यही वजह है कि इन्हें साधने के लिए दोनों ही राजनीतिक दलों ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं को घोषित करने की बात कही है.


दोनों योजनाओं को लेकर महिलाओं का मत : दोनों ही योजनाओं के बारे में महिलाओं का अपना ही मत है. महिलाओं का कहना है कि राजनीतिक दल घोषणाएं करते हैं. लेकिन चुनाव में कैंडिडेट भी देखा जाता है. कौन सा कैंडिडेट अच्छा है कौन सा नहीं. उसके हिसाब से वोट दिया जाता है. वहीं कुछ महिलाओं का मानना है कि बीजेपी से कांग्रेस का घोषणा पत्र कहीं ज्यादा मजबूत है. क्योंकि बीजेपी 12000 देने की बात कर रही है जबकि कांग्रेस ने 15000 देने का ऐलान किया है.


बीजेपी ने कांग्रेस की योजना पर किया हमला : कांग्रेस के 15000 प्रतिवर्ष महिलाओं को देने की घोषणा पर बीजेपी ने हमला किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जो 500 रुपए नहीं दिए वो 15 हजार क्या देंगे.पहले चरण में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है.बीजेपी पर छत्तीसगढ़ की बेटियों के बढ़ते भरोसे से वे घबरा गए हैं. उन्होंने हार स्वीकार कर ली है.

छत्तीसगढ़ में आधी आबादी पर टिकी चुनावी राजनीति

'' हार की हताशा से उन्होंने इस प्रकार की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ की माता बहनों को भूपेश बघेल ने 5 साल ठगने का काम किया है, चाहे शराबबंदी के वादे का हो, महिला स्व-सहायता समूह के कर्ज माफी का वादा का हो,महिला स्व-सहायता समूह के बेरोजगार करने का मामला हो, या विधवा बहनों को धोखा देने का मामला हो,लगातार धोखा देने का काम भूपेश बघेल ने किया है.'' :अरुण साव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष


कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार : वहीं कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के पहले ही उन्होंने अलग-अलग मंचों पर 17 घोषणा की थी. उसके बाद फिर घोषणा पत्र जारी किया था. हमने दिवाली के दिन गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा करने की तैयारी पहले से कर रखी थी. जिसका ऐलान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया.

''मोदी की गारंटी अब कचरों के ढेर में दिख रही है. छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना में जब महिलाओं का रुझान और विश्वास बढ़ा है. इससे बीजेपी को तकलीफ हो रही है.कांग्रेस की इस घोषणा का लाभ चुनाव में मिलेगा.'' धनंजय सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

PM Modi Targets Congress On OBC Community कांग्रेस ने पार्लियामेंट से पंचायत तक शासन किया लेकिन ओबीसी को हमेशा पीछे रखा, महासमुंद में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
PM Modi played OBC card in Chhattisgarh : पीएम मोदी ने महासमुंद की आखिरी रैली में खेला ओबीसी कार्ड,कहां कांग्रेस राज में नहीं हुआ ओबीसी का भला
Kumari Shailja Attacks BJP छत्तीसगढ़ में कांग्रेस करेगी 75 पार, रमन सिंह की सीट भी खतरे में : कुमारी शैलजा



क्यों की जा रही है घोषणाएं ? : वहीं राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे का कहना है कि छत्तीसगढ़ चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है.बीजेपी की जो घोषणा थी कि हर महिला को 12000 प्रति वर्ष दिया जाए दिया जाएगा,वहीं अब कांग्रेस ने 15000 देने की घोषणा की है. किसी भी कीमत पर दोनों पार्टी छत्तीसगढ़ को खोना नहीं चाह रही है.इसलिए ऐसी घोषणाएं हो रही हैं.

महिला वंदन योजना के जवाब में गृह लक्ष्मी योजना

रायपुर : कांग्रेस ने दिवाली के अवसर पर अपनी घोषणाओं में एक और घोषणा को शामिल किया. जिसमें छत्तीसगढ़ की महिलाओं को कांग्रेस ने सरकार बनने पर 15 हजार रुपए सालाना देने का वादा किया. इस योजना को कांग्रेस ने गृहलक्ष्मी योजना नाम दिया है. इससे पहले बीजेपी ने महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपए वार्षिक वित्तीय सहायता देने की चुनावी घोषणा की थी. प्रदेश में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता हैं.यही वजह है कि इन्हें साधने के लिए दोनों ही राजनीतिक दलों ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं को घोषित करने की बात कही है.


दोनों योजनाओं को लेकर महिलाओं का मत : दोनों ही योजनाओं के बारे में महिलाओं का अपना ही मत है. महिलाओं का कहना है कि राजनीतिक दल घोषणाएं करते हैं. लेकिन चुनाव में कैंडिडेट भी देखा जाता है. कौन सा कैंडिडेट अच्छा है कौन सा नहीं. उसके हिसाब से वोट दिया जाता है. वहीं कुछ महिलाओं का मानना है कि बीजेपी से कांग्रेस का घोषणा पत्र कहीं ज्यादा मजबूत है. क्योंकि बीजेपी 12000 देने की बात कर रही है जबकि कांग्रेस ने 15000 देने का ऐलान किया है.


बीजेपी ने कांग्रेस की योजना पर किया हमला : कांग्रेस के 15000 प्रतिवर्ष महिलाओं को देने की घोषणा पर बीजेपी ने हमला किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जो 500 रुपए नहीं दिए वो 15 हजार क्या देंगे.पहले चरण में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है.बीजेपी पर छत्तीसगढ़ की बेटियों के बढ़ते भरोसे से वे घबरा गए हैं. उन्होंने हार स्वीकार कर ली है.

छत्तीसगढ़ में आधी आबादी पर टिकी चुनावी राजनीति

'' हार की हताशा से उन्होंने इस प्रकार की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ की माता बहनों को भूपेश बघेल ने 5 साल ठगने का काम किया है, चाहे शराबबंदी के वादे का हो, महिला स्व-सहायता समूह के कर्ज माफी का वादा का हो,महिला स्व-सहायता समूह के बेरोजगार करने का मामला हो, या विधवा बहनों को धोखा देने का मामला हो,लगातार धोखा देने का काम भूपेश बघेल ने किया है.'' :अरुण साव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष


कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार : वहीं कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के पहले ही उन्होंने अलग-अलग मंचों पर 17 घोषणा की थी. उसके बाद फिर घोषणा पत्र जारी किया था. हमने दिवाली के दिन गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा करने की तैयारी पहले से कर रखी थी. जिसका ऐलान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया.

''मोदी की गारंटी अब कचरों के ढेर में दिख रही है. छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना में जब महिलाओं का रुझान और विश्वास बढ़ा है. इससे बीजेपी को तकलीफ हो रही है.कांग्रेस की इस घोषणा का लाभ चुनाव में मिलेगा.'' धनंजय सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

PM Modi Targets Congress On OBC Community कांग्रेस ने पार्लियामेंट से पंचायत तक शासन किया लेकिन ओबीसी को हमेशा पीछे रखा, महासमुंद में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
PM Modi played OBC card in Chhattisgarh : पीएम मोदी ने महासमुंद की आखिरी रैली में खेला ओबीसी कार्ड,कहां कांग्रेस राज में नहीं हुआ ओबीसी का भला
Kumari Shailja Attacks BJP छत्तीसगढ़ में कांग्रेस करेगी 75 पार, रमन सिंह की सीट भी खतरे में : कुमारी शैलजा



क्यों की जा रही है घोषणाएं ? : वहीं राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे का कहना है कि छत्तीसगढ़ चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है.बीजेपी की जो घोषणा थी कि हर महिला को 12000 प्रति वर्ष दिया जाए दिया जाएगा,वहीं अब कांग्रेस ने 15000 देने की घोषणा की है. किसी भी कीमत पर दोनों पार्टी छत्तीसगढ़ को खोना नहीं चाह रही है.इसलिए ऐसी घोषणाएं हो रही हैं.

Last Updated : Nov 13, 2023, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.