रायपुर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से इस दिन को उत्सव के तौर पर मनाने की तैयारी कर रहे हैं. राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉम्पलेक्स को लाइट, झंडे और तोरण लगाकर पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया गया है.
दीपावली जैसा दिखता है नजारा: रात के समय इस कॉम्पलेक्स का नजारा दीपावली जैसा लग रहा है. मेडिकल कॉम्पलेक्स की दीवार पर एक पेंटिंग भी बनाई गई है. जिसमें भगवान राम और हनुमान विराजमान हैं. राम मंदिर के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया है. राहगीर सेल्फी लेने के साथ ही पेंटिंग की तस्वीर भी ले रहे हैं. जब भगवान राम 14 सालों के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्या को दीपक की रौशनी से रोशन किया गया था. ठीक उसी तरह का नजारा रायपुर के मेडिकल कॉम्प्लेक्स में देखने को मिल रहा है.
रामनवमी के दिन मेडिकल कॉम्पलेक्स की हुई थी शुरुआत: रायपुर के मेडिकल कॉम्प्लेक्स के दवा व्यापारी ने बताया कि, "22 जनवरी की सुबह भगवान राम की शोभायात्रा मेडिकल कॉम्प्लेक्स से निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा में व्यापारी और स्टाफ का ड्रेसकोड अलग-अलग निर्धारित होगा. मेडिकल कॉम्पलेक्स से भगवान राम की शोभा यात्रा सुबह 9:00 बजे निकाली जाएगी. ये यात्रा शहर के चौक-चौराहा से होकर वापस 12:00 बजे मेडिकल कॉम्पलेक्स पहुंचेगी. 12 से 1:00 बजे के बीच भगवान राम की विधि-विधान से पूजा आराधना की जाएगी. इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से 3:00 तक भंडारे का आयोजन भी होगा. लगभग 35 साल पहले मेडिकल कॉम्पलेक्स का शुभारंभ रामनवमी के दिन हुआ था, इसलिए हर साल रामनवमी के दिन भगवान राम की याद में कार्यक्रम का आयोजन होता है. भगवान राम 500 साल बाद अयोध्या वापस लौट रहे हैं. जिसके कारण इस तरह का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं."
पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल: बता दें कि इन दिनों रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. लोग इस प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. रायपुर के मेडिकल कॉम्पलेक्स को दवा व्यापारियों ने भी दुल्हन की तरह सजाया है. जगह-जगह भगवान राम के पोस्टर लगाने के साथ ही दीवारों पर एक पेंटिंग भी की गई है, जिसमें भगवान राम के साथ ही हनुमान की तस्वीर बनाई गई है. इस तस्वीर में राम मंदिर का मॉडल भी बनाया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग यहां पहुंचकर सेल्फी ले रहे हैं.