ETV Bharat / state

रायपुर: कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल, पुलिस-डॉक्टर्स जिंदाबाद के लगे नारे

रायपुर के बचेली नगर में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. कोरोना योद्धाओं पर फूलों की वर्षा की गई. साथ ही तालियों की गूंज के साथ उनका स्वागत किया गया.

grand honor of Corona Warriors
कोरोना वॉरियर्स का भव्य सम्मान
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 1:15 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस को मात देने के लिए पूरे संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे कोरोना योद्धा भी हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स का भव्य सम्मान

हम बात कर रहे हैं पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी की. देश के कोने-कोने से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जहां इन कोरोना फाइटर्स को लोग अपने-अपने तरीके से सलाम कर रहे हैं. बचेली नगर में कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की वर्षा की गई. साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया गया.

लगे जिंदाबाद के नारे

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन, नगर निगम कर्मचारी और डॉक्टर्स जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं मौके पर मौजूद एसकेएमएस सचिव टीजे शंकर राव ने कहा कि पुलिसकर्मी और डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह न करके दिन-रात हमारी सुरक्षा में लगे हैं.

हमले की घटना की निंदा

उन्होंने आगे कहा कि देश में कई जगह पुलिसकर्मियों और नर्सों पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है, जो निंदनीय है. साथ ही कहा कि अगर हमें इस कोरोना महामारी से जीतना है, तो लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करना होगा.

रायपुर: कोरोना वायरस को मात देने के लिए पूरे संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे कोरोना योद्धा भी हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स का भव्य सम्मान

हम बात कर रहे हैं पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी की. देश के कोने-कोने से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जहां इन कोरोना फाइटर्स को लोग अपने-अपने तरीके से सलाम कर रहे हैं. बचेली नगर में कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की वर्षा की गई. साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया गया.

लगे जिंदाबाद के नारे

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन, नगर निगम कर्मचारी और डॉक्टर्स जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं मौके पर मौजूद एसकेएमएस सचिव टीजे शंकर राव ने कहा कि पुलिसकर्मी और डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह न करके दिन-रात हमारी सुरक्षा में लगे हैं.

हमले की घटना की निंदा

उन्होंने आगे कहा कि देश में कई जगह पुलिसकर्मियों और नर्सों पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है, जो निंदनीय है. साथ ही कहा कि अगर हमें इस कोरोना महामारी से जीतना है, तो लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.