रायपुर : 17 दिसंबर को कांग्रेस सरकार का 1 साल पूरे होने जा रहा है. इस मौके पर कांग्रेस भवन में भव्य आयोजन किया जाएगा,. जिसमें कांग्रेस सरकार के सारे मंत्री, विधायक और सांसद सहित पूरे प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता और आम जन मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- CAA पर बघेल का ट्वीट, 'दिल्ली में जो हो रहा है, वही असली गुजरात मॉडल है'
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे. इस पत्रकार वार्ता के दौरान बघेल जहां एक ओर अपने 1 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और उपलब्धियों को गिनाएंगे वहीं दूसरी ओर आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.