रायपुर: धान के भंडारण और परिवहन में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने सभी धान से भरी ट्रकों में जीपीएस लगाने का फैसला लिया है. लेकिन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, फिर भी अब तक धान का उठाव नहीं हो पाया है. इसकी वजह ये है कि राइस मिल एसोसिएशन ट्रकों में जीपीएस लगाने पर सहमत नहीं है.
राइस मिल एसोसिएशन चाहता है और उनका कहना है कि, शासन मिल में धान पहुंचा दें. GPS को लेकर खरीदी केंद्रों में धान उठाने वाले ट्रांसपोर्टरों में भी सहमति नहीं बन पा रही है, लेकिन कांग्रेस सारे धान के ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगाने को लेकर सहमति बना चुकी है. जिससे हो रहे भ्रष्टाचार को कम से कम किया जा सके.
ट्रैक होते रहें धान से भरे ट्रक
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए धान ले जाने वाले सारे ट्रकों में GPS सिस्टम लगाए जा रहा हैं. जैसे कि पिछली बार देखा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के समय धान खरीदी को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद कांग्रेस ने यह फैसला लिया है कि धान जितने ट्रक में ले जाए जाएंगे, उन सारे ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगा रहेगा. जिससे ट्रक हमेशा ट्रैक होता रहे कि धान कहां ले जाया जा रहा है.