रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया है. उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के दौरान आमलोगों की परेशानियों को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे के प्रदेश की जनता को अवगत कराया है.
इसका प्रसारण आकाशवाणी रायपुर द्वारा 2 अप्रैल गुरुवार को शाम 5:05 बजे से किया जाएगा. इस कार्यक्रम को मीडियम वेव पर 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकता है.
इसके साथ ही इस संबोधन को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्र रिले करेंगे. वहीं दूरदर्शन रायपुर में संदेश का प्रसारण 2 अप्रैल की शाम 6:45 बजे किया जाएगा.