ETV Bharat / state

राज्यपाल ने की पुलिस अधिकारियों और महिला पुलिसकर्मियों से फोन पर बात - रायपुर न्यूज

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, साथ ही इस लॉकडाउन में उनका बेहद मानवीय चेहरा भी सामने आया है. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पुलिस अधिकारियों और महिला पुलिसकर्मियों से फोन पर बात कर उनका हौसला बढ़ाया.

Governor spoke to the police officer and women policemen In Raipur
राज्यपाल ने की महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों से बात
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 7:25 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिसकर्मियों ने अपना पूरा सहयोग दिया है. खासतौर पर महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है. कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो बताती हैं कि किस तरह से हमारे ये पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में जी जान से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

अब इन पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया है छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने. उन्होंने महिला पुलिस अधिकारियों को कॉल किया और उनकी सराहना की. राज्यपाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों को भी फोन लगा कर उनका हौसला बढ़ाया. इसकी शुरुआत उन्होंने पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी से की, जिनके नेतृत्व में पुलिस विभाग ने लॉकडाउन में अच्छा काम किया है. उसके बाद उन्होंने महिला पुलिस अधिकारियों से बात की.

राज्यपाल ने कॉल कर कहा कि 'आपके सामने दोनों मोर्चों पर चुनौतियां हैं. आपको घर भी देखना है और बाहर में कोविड 19 के नियंत्रण का काम भी देखना है. इसका आपने इतना संतुलित रास्ता अपनाया कि हमें आप पर गर्व होता है. आपकी कर्तव्यपरायणता के समाचार जब सुनने को मिलते हैं, तो मैं अभिभूत हो जाती हूं. आप लोगों के जज़्बे को सलाम करने के लिए मैंने आपको फोन लगाया है.'

रायपुर: लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिसकर्मियों ने अपना पूरा सहयोग दिया है. खासतौर पर महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है. कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो बताती हैं कि किस तरह से हमारे ये पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में जी जान से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

अब इन पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया है छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने. उन्होंने महिला पुलिस अधिकारियों को कॉल किया और उनकी सराहना की. राज्यपाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों को भी फोन लगा कर उनका हौसला बढ़ाया. इसकी शुरुआत उन्होंने पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी से की, जिनके नेतृत्व में पुलिस विभाग ने लॉकडाउन में अच्छा काम किया है. उसके बाद उन्होंने महिला पुलिस अधिकारियों से बात की.

राज्यपाल ने कॉल कर कहा कि 'आपके सामने दोनों मोर्चों पर चुनौतियां हैं. आपको घर भी देखना है और बाहर में कोविड 19 के नियंत्रण का काम भी देखना है. इसका आपने इतना संतुलित रास्ता अपनाया कि हमें आप पर गर्व होता है. आपकी कर्तव्यपरायणता के समाचार जब सुनने को मिलते हैं, तो मैं अभिभूत हो जाती हूं. आप लोगों के जज़्बे को सलाम करने के लिए मैंने आपको फोन लगाया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.