रायपुर : राज्यपाल अनुसुइया उईके ने पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी को फोन कर जोगी का हालचाल भी जाना. फोन पर की गई बातचीत के दौरान रेणु जोगी ने अजित जोगी के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी. राज्यपाल ने अजित जोगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. बता दें अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है. जब वो हॉस्पिटल लाए गए तब लगभग धड़कन रुक गई थी. अब रिकवरी तो हो रही है, लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट, हालत नाजुक
वहीं अजित जोगी के बेटे अमित जोगी ने बताया कि उन्हें 48 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रखा गया है. दवाईयां तो उन्हें दे दी गई हैं, लेकिन उन्हें इस समय दवा से ज्यादा दुआ की जरूरत है. हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि जोगी घर में गंगा इमली खा रहे थे. इस दौरान इमली का बीज उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई. जोगी को वेंटिलेटर पर रखा गया है. पूर्व सीएम रमन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन कर जोगी का हालचाल जाना. रेणु जोगी ने जानकारी दी कि उनकी हालत में सुधार है.
अजित जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री हैं. वे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. वे साल 2000 से 2003 तक प्रदेश के मुखिया रहे. जोगी बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं. नवंबर 2000 को नवगठित राज्य छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में इन्होंने शपथ ली थी. 29 अप्रैल को उन्होंने अपना 74वां जन्मदिन मनाया था.