रायपुर: ईद-उल-फितर दुनियाभर में मनाए जाने वाले सबसे पवित्र मुस्लिम त्योहारों में से एक है. भारत में यह बड़ी ही उत्सुकता से एक दिन पहले चांद का दीदार करके मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए नागरिकों के सुख, शांति और खुशहाली की कामना की है.
राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है. नेकी और भलाई करने का संदेश देता है. उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाईचारा लेकर आएगा तथा अमन-चैन, सौहार्द और एकता का संदेश देगा. राज्यपाल ने कहा कि इस अवसर पर मैं दुआ करती हूं, कि देश और प्रदेश को जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिले.
पढ़ें- मेडिकल संचालक के घर से लाखों की चोरी, किसी करीबी के शामिल होने की आशंका
आपको बता दे कि पूरे देश में यह त्योहार सोमवार 25 मई को मुस्लिम समाज की ओर से मनाया जाएगा. दुनिया में चांद दिखने का समय अलग-अलग होता है जिसकी वजह से ईद मनाएं जाने की तारीख भी अलग होती है. इस बार पूरे विश्व में फैली बीमारी की वजह से सभी धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगी हुई है, जिससे ईद की नमाज जमात के साथ पढ़ना संभव नहीं है. सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रह कर नमाज अदा करेंगे.