रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. राज्यपाल ने कहा कि 'महात्मा गांधी ने मातृभूमि की सेवा के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिया. उनके आदर्श और विचार आज भी मानव जीवन को खुशहाल, स्वस्थ, समृद्ध, संवेदनशील, शोषण मुक्त, विवेकपूर्ण और मानवीय गुणों से परिपूर्ण बनाने के लिए प्रासंगिक है.'
राज्यपाल ने आगे कहा कि 'इस समय देश और दुनिया में व्याप्त अनेक समस्याओं का निदान महात्मा गांधी के विचारों से हो सकता है. हमें उनके आदर्शों को अपने व्यवहार और आचरण में उतारने की जरूरत है.'