रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात लगातार खराब हो रहे हैं. इसे लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. कोरोना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. ढाई घंटे चली इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के नेता शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, अमित जोगी सहित कई पार्टी के पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.
भाजपा ने भूपेश सरकार पर बोला हमला
बैठक से बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है. सरकार लोगों का भरोसा नहीं जीत पा रही है. मॉनिटरिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में किसी मंत्री को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश में लॉकडाउन है और दूसरी तरफ जनसुनवाई चल रही है. विधायक शिवरतन शर्मा ने सर्वदलीय बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के ही नहीं रहने पर सवाल खड़े किए हैं.
रायपुर में लॉकडाउन का 7वां दिन, जारी है कोरोना का कोहराम
सभी जिले में कंट्रोल रूम बनाकर की जाएगी मदद
सर्वदलीय बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मारकम ने कहा कि प्रदेश सरकार को जो सुझाव मिले है उन पर अमल किया जाएगा. उन्होंने सभी दलों से अनुरोध किया कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करने का है. मोहन मरकाम ने कहा कि हमने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद करने और शासन-प्रशासन का सहयोग करने को कहा है. जरूरत पड़ने पर कांग्रेस कार्यालयों को क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम बनाकर युद्ध स्तर पर लोगों की मदद की जाएगी.