ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित इलाकों के आदिवासियों पर दर्ज 91 मामले वापस लेगी सरकार - raipur tribal news

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासियों पर नक्सल प्रकरण में दर्ज 91 मामलों को राज्य सरकार वापस लेगी. समीक्षा बैठक में कुल 234 प्रकरणों पर विचार किया गया, जिसमें 91 प्रकरणों को अभियोजन से वापस लेने की जस्टिस पटनायक ने अपनी अनुशंसा दी है.

Government will withdraw 91 cases registered on tribals of Naxalite affected areas
आदिवासियों पर दर्ज 91 प्रकरण सरकार लेगी वापस
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 7:32 PM IST

रायपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासियों पर नक्सल प्रकरण में दर्ज 91 मामलों को राज्य सरकार वापस लेगी. जस्टिस एके पटनायक ने इसके लिए राज्य सरकार को अपनी अनुशंसा भेज दी है. रायपुर के सर्किट हाउस में दो दिनों तक हुई समीक्षा बैठक में कुल 234 प्रकरणों पर विचार किया गया, जिसमें 91 प्रकरणों को अभियोजन से वापस लेने की जस्टिस पटनायक ने अपनी अनुशंसा दी है. वहीं 81 प्रकरण को न्यायालय से निराकरण की अनुशंसा की गयी है. वहीं बाकी 62 प्रकरणों को वापसी के योग्य नहीं माना गया है.

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2019 में कमेटी ने 313 प्रकरणों को वापस लेने की अनुशंसा की थी, ये 8 जिलों के अनुसूचित जनजाति वर्ग के मामले थे. अब तक 6 महीने में कुल 404 प्रकरणों को वापस लेने की अनुशंसा की गई है.

ये अफसर थे मौजूद

दो दिनों तक चली बैठक के दौरान गृह विभाग के एसीएस सुब्रत साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी, एडी गौतम, सचिव गृह विभाग, डीडी सिंह सचिव आदिम जाति एवं अनुसूचित विभाग, संजय पिल्ले, डीजी जेल, अमृत खलको, कमिश्नर बस्तर, विवेक रंजन तिवारी, अतिरिक्त महाधिवक्ता, प्रदीप गुप्ता, आईजी सीआईडी, सुंदरराज पी, आईजी बस्तर, एससू द्विवेदी डीआईजी सीआईडी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

रायपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासियों पर नक्सल प्रकरण में दर्ज 91 मामलों को राज्य सरकार वापस लेगी. जस्टिस एके पटनायक ने इसके लिए राज्य सरकार को अपनी अनुशंसा भेज दी है. रायपुर के सर्किट हाउस में दो दिनों तक हुई समीक्षा बैठक में कुल 234 प्रकरणों पर विचार किया गया, जिसमें 91 प्रकरणों को अभियोजन से वापस लेने की जस्टिस पटनायक ने अपनी अनुशंसा दी है. वहीं 81 प्रकरण को न्यायालय से निराकरण की अनुशंसा की गयी है. वहीं बाकी 62 प्रकरणों को वापसी के योग्य नहीं माना गया है.

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2019 में कमेटी ने 313 प्रकरणों को वापस लेने की अनुशंसा की थी, ये 8 जिलों के अनुसूचित जनजाति वर्ग के मामले थे. अब तक 6 महीने में कुल 404 प्रकरणों को वापस लेने की अनुशंसा की गई है.

ये अफसर थे मौजूद

दो दिनों तक चली बैठक के दौरान गृह विभाग के एसीएस सुब्रत साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी, एडी गौतम, सचिव गृह विभाग, डीडी सिंह सचिव आदिम जाति एवं अनुसूचित विभाग, संजय पिल्ले, डीजी जेल, अमृत खलको, कमिश्नर बस्तर, विवेक रंजन तिवारी, अतिरिक्त महाधिवक्ता, प्रदीप गुप्ता, आईजी सीआईडी, सुंदरराज पी, आईजी बस्तर, एससू द्विवेदी डीआईजी सीआईडी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.