रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी और कर्मचारी देश में आए संकट के समय जरूरतमंदों और मजदूरों की मदद के लिए सामने आए है. उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 28 करोड़ 67 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा कराई कर सरकार की मदद की है. इस राशि में प्रदेश के 2 लाख 32 हजार 508 शासकीय सेवकों ने अंशदान दिया है.
इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वेच्छा से वेतन कटवाने के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. जिसे देखते हुए वित्त विभाग ने ई-पेरोल माॅड्यूल में स्वैच्छिक अंशदान का नया विकल्प जोड़कर आहरण और संवितरण अधिकारियों को तत्काल सूचित किया.
इस प्रकार ई-पेरोल में दिए गये स्वैच्छिक अंशदान विकल्प से अब तक 28 करोड़ 67 लाख रूपये से अधिक की राशि एकत्र हो चुकी है. इस राशि में प्रदेश के 2 लाख 32 हजार 508 शासकीय सेवकों ने अंशदान दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव वित्त ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 18 अप्रैल 2020 को 28 करोड़ 67 लाख 67 हजार 348 रूपये की राशि अंतरित कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया है.