रायपुर : राज्य सरकार नक्सलियों से मोर्चा लेने बड़े स्तर पर रणनीति बना रही है. नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर मारने की तैयारी की जा रही है, लेकिन इस दौरान जवानों को कोई क्षति न पहुंचे इसका भी सरकार ख्याल रखेगी.
जानकारी के मुताबिक सरकार जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट देने जा रही है. बताया जा रहा है कि सरकार जवानों के लिए 800 जैकेट खरीदने जा रही है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है यानी कि एक जैकेट 1 लाख रुपए की होगी. इसके लिए सरकार की तरफ से बजट में प्रावधान सहित अन्य प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गई हैं.
नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को मिलेंगी जैकेट
स्पेशल डीजी आर.के विज ने बताया कि, 'बुलेट प्रूफ जैकेट कुछ साल पहले खरीदी गई थी. अभी इसकी और डिमांड आई है, जिसके बाद लेटेस्ट और लाइटवेट बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदने का निर्णय लिया गया है'.
विज ने बताया कि, '800 जैकेट खरीदनी हैं, जिसमें से 600 वेस्ट और 200 जैकेट होंगे इसकी प्रक्रिया चल रही है. इसमें से ज्यादातर जैकेट का इस्तेमाल नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के द्वारा किया जाएगा और कुछ जैकेट का इस्तेमाल वीआईपी ड्यूटी में तैनात जवान करेंगे'.