ETV Bharat / state

'गौठान मैप' मोबाइल ऐप से गौठान की मिलेगी संपूर्ण जानकारी, पशुपालक किसानों को होगा फायदा - पशुपालक किसानों को होगा फायदा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान प्रबन्धन के लिए चिप्स द्वारा विकसित ‘गौठान मैप’ (गौठान मल्टी ऐक्टिविटी एवं आजीविका प्रबंधन (Gothan Multi Activity and Livelihood Management)) मोबाइल ऐप (Gauthan Map mobile app launched) का लोकार्पण किया. इसके माध्यम से गोबर खरीदी सहित गौठानों की कई गतिविधियों की जानकारी एक क्लिक पर मिल (Gothan Map mobile app give complete information) जाएगी.

Gothan Map mobile app will get complete information about Gothan
गौठान मैप मोबाइल ऐप लॉन्च
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 11:18 PM IST

रायपुरः गौठान प्रबन्धन के लिए चिप्स द्वारा विकसित ‘गौठान मैप’ (गौठान मल्टी ऐक्टिविटी एवं आजीविका प्रबंधन (Gothan Multi Activity and Livelihood Management)) मोबाइल एप का लोकार्पण हो गया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस ऐप की लॉन्चिंग की है. इस एप के माध्यम से गोबर खरीदी, गौठान विवरण, चारागाह और पैरादान जैसी जानकारियां एक क्लिक (Gothan Map mobile app give complete information) पर मिल जाएगी.

चिप्स के माध्यम से एप को किया गया तैयार

CHIPS (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) के माध्यम से इन-हाउस विकसित एप में पूरे राज्य में संचालित गौठानों का गौठानवार डेटाबेस मौजूद (Chhattisgarh CM launched Gauthan Map App) रहेगा. जिसमें गौठान में उपलब्ध संसाधन, गतिविधियां, हितग्राहियों की जानकारी सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध होगी. जियो-टैगिंग के माध्यम से गौठानों की डिजिटल मैपिंग की जाएगी. जिसमें गौठानों के संसाधनों का लेखा-जोखा उपलब्ध होगा. प्रत्येक गौठान में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से संचालित मल्टी एक्टिविटी का डेटाबेस तैयार होगा. इस फ्रेमवर्क से गौठानों के मुख्य सूचकांकों की सटीक निगरानी हो सकेगी. इससे गौठानों में उत्पादित सामग्री की उपलब्धता और विपणन और लाभार्थियों का लेखा-जोखा उपलब्ध होगा.

हितग्राहियों को मिलेगी मदद

एप में राज्य शासन के लिए गौठान से जुड़ी गौठान समितियों और स्व-सहायता समूहों का केंद्रित डाटाबेस रहेगा. इस डाटाबेस के आधार पर गौठानों में भविष्य में की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी. गौठान में आय सृजन गतिविधियों की प्रवृत्ति और प्रदर्शन की निगरानी के माध्यम से आजीविका के नवीन स्रोतों की पहचान होगी. इससे हितग्राहियों की आय में भी वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ेंः सामान्य सी हुई थी शुरुआत, मल्टी एक्टिविटी का केंद्र बन रहे जिले के गौठान

पशुपालक किसानों को गोधन न्याय योजना के तहत मिली राशि

गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर बेचने वाले पशुपालक किसानों को अब तक 116 करोड़ 63 लाख रूपए की राशि का भुगतान, उन्हें गोबर बेचने के एवज में किया जा चुका है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गोबर विक्रेता, पशुपालकों सहित गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को लाभांश के रूप में 3 करोड़ 93 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन आबंटित की.

रायपुरः गौठान प्रबन्धन के लिए चिप्स द्वारा विकसित ‘गौठान मैप’ (गौठान मल्टी ऐक्टिविटी एवं आजीविका प्रबंधन (Gothan Multi Activity and Livelihood Management)) मोबाइल एप का लोकार्पण हो गया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस ऐप की लॉन्चिंग की है. इस एप के माध्यम से गोबर खरीदी, गौठान विवरण, चारागाह और पैरादान जैसी जानकारियां एक क्लिक (Gothan Map mobile app give complete information) पर मिल जाएगी.

चिप्स के माध्यम से एप को किया गया तैयार

CHIPS (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) के माध्यम से इन-हाउस विकसित एप में पूरे राज्य में संचालित गौठानों का गौठानवार डेटाबेस मौजूद (Chhattisgarh CM launched Gauthan Map App) रहेगा. जिसमें गौठान में उपलब्ध संसाधन, गतिविधियां, हितग्राहियों की जानकारी सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध होगी. जियो-टैगिंग के माध्यम से गौठानों की डिजिटल मैपिंग की जाएगी. जिसमें गौठानों के संसाधनों का लेखा-जोखा उपलब्ध होगा. प्रत्येक गौठान में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से संचालित मल्टी एक्टिविटी का डेटाबेस तैयार होगा. इस फ्रेमवर्क से गौठानों के मुख्य सूचकांकों की सटीक निगरानी हो सकेगी. इससे गौठानों में उत्पादित सामग्री की उपलब्धता और विपणन और लाभार्थियों का लेखा-जोखा उपलब्ध होगा.

हितग्राहियों को मिलेगी मदद

एप में राज्य शासन के लिए गौठान से जुड़ी गौठान समितियों और स्व-सहायता समूहों का केंद्रित डाटाबेस रहेगा. इस डाटाबेस के आधार पर गौठानों में भविष्य में की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी. गौठान में आय सृजन गतिविधियों की प्रवृत्ति और प्रदर्शन की निगरानी के माध्यम से आजीविका के नवीन स्रोतों की पहचान होगी. इससे हितग्राहियों की आय में भी वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ेंः सामान्य सी हुई थी शुरुआत, मल्टी एक्टिविटी का केंद्र बन रहे जिले के गौठान

पशुपालक किसानों को गोधन न्याय योजना के तहत मिली राशि

गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर बेचने वाले पशुपालक किसानों को अब तक 116 करोड़ 63 लाख रूपए की राशि का भुगतान, उन्हें गोबर बेचने के एवज में किया जा चुका है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गोबर विक्रेता, पशुपालकों सहित गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को लाभांश के रूप में 3 करोड़ 93 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन आबंटित की.

Last Updated : Dec 20, 2021, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.