रायपुर : यदि आप सेना में जाने का मन बना चुके हैं तो देर ना करें. क्योंकि एक बार फिर अग्निवीर के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के अनुसार अग्निवीरों को भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जो भारतीय थल सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है. अग्निवीर की भर्ती के तहत जनरल तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमेन के लिए भर्ती ली जानी है. जिसमें दसवीं पास और आठवीं पास उम्मीदवारों के लिए अधिसूचना जारी की गई है.
कब तक कर सकतें हैं आवेदन : सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2023 तक खुली रहेगी. भारतीय थल सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन करने के साथ ही अग्निवीर ऑनलाईन परीक्षा के लिए आवेदकों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से राशि 250 रूपए का शुल्क भी जमा करना पड़ेगा. ऑनलाइन परीक्षा के लिए सेना ने एजुकेशन कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड से करार किया है ताकि उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई परेशानी ना आए.
स्वयंसेवक बनने का भी मौका : नेहरू युवा केंद्र युवाओं को स्वयंसेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए ऊर्जा से सहयोग करने के लिए युवाओं की सहभागिता करना चाहती है. स्वयंसेवक स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने और कई कार्यक्रमों के कार्यान्वयन और आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को सहयोग करते हैं.
ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ के महिला डेयरडेविल्स की दिलेरी
कैसे करें आवेदन : नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से युवा स्वयंसेवक बन सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है. 01 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच आयु वाले ही युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें अधिकतम दो वर्षों के लिए पांच हजार रूपए प्रतिमाह की दर से मानदेय रखा गया है. योजना का विवरण ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र के लिए वेबसाइट https://nyks.nic.in/ पर उपलब्ध है. आवेदन 9 मार्च 2023 शाम तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नम्बर +91-9131110968, +91-9131206224 मेें किया जा सकता है.