रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 5 सितम्बर से जेम्स एंड ज्वेलरी का नया पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है. जेम्स एंड ज्वेलरी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 1 साल में डिप्लोमा सर्टिफिकेट और 3 साल पढ़ाई करने के बाद डिग्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जेम्स एंड ज्वेलरी पाठ्यक्रम की डिग्री लेने के बाद यहां के युवाओं को सराफा व्यवसाय करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही उनको व्यवसाय के क्षेत्र में प्रोत्साहित भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: झारखंड सियासी संकट: रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट की सुरक्षा बढ़ी
सराफा व्यापारी देंगे व्यावसायिक ट्रेनिंग: सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि "छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जेम्स एंड ज्वेलरी के 3 वर्षीय पाठ्यक्रम की शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है. जेम्स एंड ज्वेलरी पाठ्यक्रम में युवाओं को प्रैक्टिकल और थ्योरी की पढ़ाई कराई जाएगी. युवाओं को लेबोरेटरी में रत्न आभूषण की पहचान कराने के साथ ही उनकी कटिंग फिनिशिंग और पॉलिशिंग के गुण भी सिखाए जाएंगे. सराफा व्यापारी इन युवाओं को व्यावसायिक ट्रेनिंग देंगे. छत्तीसगढ़ में कच्चा माल प्रचुर मात्रा में है, जो यहां से दूसरी जगह फिनिशिंग और कटिंग के लिए जाता है. इस पाठ्यक्रम के खुल जाने से छत्तीसगढ़ में ही कटिंग और फिनिशिंग होने से रत्न और आभूषण तैयार हो सकेंगे.''
'प्रशिक्षण के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर होना पड़ेगा': शिक्षाविद शशांक शर्मा के मुताबिक "छत्तीसगढ़ के सराफा व्यापारी जेम्स एंड ज्वेलरी के क्षेत्र में टॉप 20 रैकिंग में अपना स्थान रखते हैं. जो युवा जेम्स एंड ज्वेलरी के क्षेत्र में डिप्लोमा सर्टिफिकेट या फिर डिग्री लेंगें, उन्हें व्यावहारिक जानकारी देनी जरूरी है. जेम्स एंड ज्वेलरी पाठ्यक्रम के प्रयोगशाला में नकली पत्थर, अमेरिकन डायमंड जैसी चीजों की तैयारी भी होनी चाहिए ताकि युवाओं को कटिंग, फिनिशिंग और पॉलिशिंग में किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए. विश्वविद्यालय को इस प्रशिक्षण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना पड़ेगा."
जेम्स एंड ज्वेलरी कोर्स की फीस: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के जेम्स एंड ज्वेलरी पाठ्यक्रम के प्रभारी प्रोफेसर निनाद बोधनकर ने बताया कि "5 सितंबर से जेम्स एंड ज्वेलरी का पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा. वर्तमान में इस पाठ्यक्रम में 7 युवाओं ने दाखिला लिया है. 1 साल कोर्स करने के बाद युवाओं को डिप्लोमा और 2 साल का कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जो युवा 3 साल का पाठ्यक्रम पूरा करेंगे, उन्हें डिग्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जेम्स एंड ज्वेलरी के 1 साल के पाठ्यक्रम का शुल्क 10 हजार रुपये निर्धारित किया गया है. प्रयोगशाला और अन्य तैयारियां विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पूरी कर ली है.
छत्तीसगढ़ रत्न प्रशिक्षण प्रयोगशाला में 2 साल से ट्रेनिंग नहीं: रायपुर में साल 1999 से छत्तीसगढ़ रत्न प्रशिक्षण प्रयोगशाला भी संचालित हो रही है. इस प्रयोगशाला में रत्न आभूषण प्रमाणीकरण प्रशिक्षण और रत्नों को तराशा जाता है. युवा उद्यमियों को रत्न आभूषण की कटिंग और फिनिशिंग का 3 महीने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बीते 2 सालों से प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है. हालांकि अब छत्तीसगढ़ में जेम्स एंड ज्वेलरी का पाठ्यक्रम शुरू होने से युवाओं को राहत मिलेगी.