रायपुर : छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दंतेवाड़ा जिले में सहायक ग्रेड-03 के पदों पर भर्ती निकाली गई है. 01.06.2023 से रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. आवेदकों को इन पदों पर आवेदन के लिए 30.06.2023 तक का समय दिया गया है.
कैसे करें आवेदन : दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के नोटिफिकेशन के मुताबिक सहायक ग्रेड के कुल 28 पदों पर भर्ती की जानी है. रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट https://dantewada.nic.in/en/notice_category/recruitment/ पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
पदनाम: स्टेनो टायपिस्ट
पदों की संख्याः 05
पदनाम: शीघ्रलेखक वर्ग 03
पदों की संख्याः 02
पदनाम: सहायक ग्रेड-03
पदों की संख्याः28
पदनाम: भृत्य
पदों की संख्याः13
पदनाम :डाटा एंट्री ऑपरेटर
पदों की संख्याः 02
पदनाम :चौकीदार
पदों की संख्याः4
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए : इन सभी भर्तियों के लिए दिनांक 01-01-2023 तक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए निर्धारित आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी.
protest of Irregular Employees : अनियमित कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, छह सूत्रीय मांग पूरी करने पर अड़े |
13 जून से 22 जून को होगी यूजीसी नेट की परीक्षा : यूजीसी की ओर से नेट 2023 की परीक्षा का आयोजन 13 से 22 जून तक किया जाएगा. गौरतलब है कि 1 जून को नोटिस जारी किया गया था कि आवेदन में त्रुटि है. उसे विद्यार्थी 3 जून तक करेक्शन कर सकते हैं. 3 जून की रात 11:50 तक करेक्शन के लिए समय दिया गया था. जिन भी विद्यार्थियों ने अपने आधार नंबर के साथ आवेदन किया है वह अपने परिजनों के नाम में सुधार कर सकते हैं.