रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है. सरकार हर जिले में रोजगार कैंप लगवाकर प्राइवेट कंपनियों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्लेसमेंट देने का कार्य कर रही है. इसी कड़ी में 21 मार्च के दिन रायपुर के जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है.
कौन लगा रहा है प्लेसमेंट कैंप : जिला रोजगार कार्यालय में जय अंबे एमरजेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 200 पदों के लिए भर्ती लेगी. कंपनी में आवेदन करने के लिए दसवीं के साथ हैवी लाइसेंस और एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, बी फॉर्मेसी, डीएमएलटी, डीएमएलटी की डिग्री होना जरुरी है. कंपनी ड्राइवर से लेकर नर्सिंग स्टाफ के लिए भर्ती ले रही है. इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. जिस भी व्यक्ति को पदों के लिए अप्लाई करना है.वो निर्धारित समय पर जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं. कंपनी चयनित कैंडिडेट को 11440 से 12245 रुपये तक का वेतन हर महीने भुगतान करेगी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नौकरियां ही नौकरियां
जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन जरुरी : जिला रोजगार कार्यालय की पत्रिका में सरकारी नौकरी की जानकारी युवाओं को दी जाती है. इसके माध्यम से उन्हें मोटिवेट किया जाता है. इस कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना भी युवाओं को बहुत जरूरी होता है. चाहे वह नौकरी करें या ना करें. सरकारी नौकरी में आवेदन भरने के लिए सबसे पहली शर्त होती है कि उनके सभी सर्टिफिकेट जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो.राज्य शासन के जिला रोजगार कार्यालय का मुख्य उद्देश्य शिक्षित युवाओं को प्राइवेट सेक्टर के साथ सरकारी सेक्टर में भी नौकरी की जानकारी समय-समय पर दिया जाना है. यही वजह है कि सप्ताह के एक दिन जिला रोजगार कार्यालय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करता है ताकि शिक्षित बेरोजगारों को प्लेसमेंट मिल सके.