रायपुर: मार्च और आने वाले महीने अप्रैल में शादियों के कई शुभ मुहूर्त हैं. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में रौनक लौट आई है. शनिवार को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. 4 मार्च को 24 कैरेट गोल्ड राजधानी रायपुर में 55 हजार 310 रुपए का एक तोला मिल रहा है. 22 कैरेट सोना रायपुर में 52 हजार 350 रुपए में एक तोला मिलेगा. रायपुर में चांदी 68 हजार 540 रुपए में एक किलो मिल रही है.
यहां है इतनी कीमत: बिलासपुर में सोना 52 हजार 660 रुपए तक पहुंच गया है. भिलाई-दुर्ग में यह 52 हजार 770 रुपए तोलो में मिल रहा है. कोरबा में गोल्ड की कीमत 52 हजार 700 रुपए है. राजनांदगांव में गोल्ड 52 हजार 740 रुपए में एक तोले की है. रायगढ़ में गोल्ड 52 हजार 730 रुपए में बिक रहा है. अंबिकापुर में गोल्ड की कीमत 52 हजार 670 रुपए दर्ज की गई है. जगदलपुर में गोल्ड 52 हजार 680 रुपए तोले पर मिल रहा है. धमतरी में जिसकी कीमत 52 हजार 670 रुपए तोला है.
22 कैरेट गोल्ड गहने बनाने में होता है इस्तेमाल: सोने की ज्वेलरी अक्सर 22 कैरेट गोल्ड से ही बनी हती है. यही मुख्य वजह है कि 22 कैरेट गोल्ट की दरों में उतार चढ़ाव का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. सोना और चांदी की ज्वेलरी की दरें कई तरह के कारकों को ध्यान में रख कर तय होती हैं. जैसे की सोने की एक्चुअल प्राइस, उसकी शुद्धता, उसकी मेकिंग चार्ज. इसके साथ ही सोने का वजन कितना है और उस पर जीएसटी कितना लगा है. सोने की ज्वेलरी में 3 प्रतिशत की जीएसटी लगती है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh petrol diesel rate: रायपुर में आज पेट्रोल और डीजल की दरें स्थिर
ऐसे जाने करेंट रेट ऑपडेट: 22 कैरेट सोने की करेंट की कीमतें जानने के लिए 8955664433 पर मिस कॉल दे सकते हैं. जिसके बाद गोल्ड की कीमतें आपको फोन पर मिल जाएंगी. इसके साथ ही दूसरे अपडेट के लिए वेबसाइट www.ibja.co पर भी विजिट कर सकते हैं.