रायपुर: सोने (Gold) की कीमतों में गुरुवार को भारी गिरावट दिखी गई. दोपहर बाद 2.40 बजे यह 325 रुपये की गिरावट के साथ 46,347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. सुबह के सत्र में इसने 46,191 रुपये का न्यूनतम और 46,439 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया. दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई. दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 404 रुपये की गिरावट के साथ 60,776 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी.
आप भी सोना (Gold) खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. सोने (Gold) की कीमतों में गुरुवार को भारी गिरावट दिखी गई. सोने की कीमतों (Gold Prices) में पिछले हफ्ते करीब 663 रुपयों की गिरावट आई है. सोना 45,870 रुपये प्रति 10 ग्राम से 45,207 रुपये के स्तर पर आ गया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तो एक ही झटके में सोना 1130 रुपये टूट गया. चांदी की कीमत में भी पिछले हफ्ते करीब 2000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई थी. वहीं शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार मे चांदी 708 रुपये सस्ती हो गई. पिछले साल अक्टूबर में सोना 56,200 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed Reserve) ने संकेत दिए हैं कि वह इस साल के अंत तक इकॉनमी के लिए अपने समर्थन उपायों में ढील देने की शुरुआत कर सकता है. इसके बाद सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है. MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना सुबह 233 रुपये की गिरावट के साथ खुला.