प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने किसान सम्मान निधि की बात पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'यह बजट वास्तविक तौर पर किसानों के साथ घिनौना मजाक है और क्या 5 एकड़ से ज्यादा के किसान, किसान नहीं होते है ? बजट में की गई इस घोषणा से मोदी ने किसानों में फूट डालने की कोशिश की है'.
मोदी सरकार को जुमला सरकार कहते हुए कहा कि, 'हमारी सरकार 25 सौ समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है. वहीं मोदी सरकार लोगों के साथ जुमला कर रही हैं. पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी लोगों को झूठे वादे कर रहे हैं'. कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ने कहा कि, 'हमने 750 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक रुपए देने के साथ कर्ज माफी भी की है. बीजेपी और मोदी एक बार फिर चुनाव को देखते हुए घड़ियाली आंसू बहा रहें हैं. इसके पहले जितने भी योजना आई है उनका फल भी देखा गया है. देश में 65% आबादी किसानों की है. ऐसी घोषणा सुनकर मोदी सरकार क्या संदेश देना चाहते हैं वही जाने'.