रायपुर: इस बार दीपावली को लेकर बाजारो में रौनक नजर आ रही है. दीपावली के दौरान रिश्तेदार और मित्र एक दूसरे को भेंट स्वरूप उपहार देते हैं. लेकिन इस बार लोगों की दीपावली खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के महिला स्व सहायता समूह द्वारा स्पेशल गिफ्ट हैम्पर तैयार (Gift hamper for Diwali preparing in raipur) किया जा रहा है. जिसकी बाजारों में अधिक डिमांड है. छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों की महिलाओं द्वारा कई प्रोडक्ट बनाए गए हैं. जिससे गिफ्ट हैम्पर तैयार किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने सेरीखेड़ी स्थित मल्टीयूटिलिटी डोम में रूरल डेवलपमेंट सेंटर पहुंची. यहां स्व सहायता समूह की महिलाएं दीपावली के लिए गिफ्ट तैयार कर रही हैं. Gift hamper for Diwali
कई प्रोडक्ट को मिलाकर तैयार कर रहे गिफ्ट हैम्पर: मल्टीयूटिलिटी डोम के सेंटर इंचार्ज किशोर ने बताया कि "पिछले साल महिलाओं द्वारा तैयार किए प्रोडक्ट को अलग अलग बेचा जा रहा था. लेकिन इस बार सभी जिलों से महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को मिलाकर गिफ्ट हैम्पर तैयार किया जा रहा है. बाजार में इसकी डिमांड है. इसके साथ ही सरकारी विभाग और बैंक द्वारा ऑर्डर भी मिले हैं.
हैम्पर में ये प्रोडक्ट हैं शामिल: गिफ्ट हैम्पर में महिलाओं द्वारा तैयार किए कुकीज, कोदो के लड्डू, बस्तर का काजू, हैंड मेड सोप, अचार, मसाले, जशपुर और बस्तर की हर्बल चाय, गोबर से बने दिए, बेर का अचार, आर्गेनिक शहद, महुवा से बने लडडू, मशरूम, चाकलेट से बनी कुकीज के अलावा अन्य प्रोडक्ट भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिवाली में किस धातु के लक्ष्मी गणेश मूर्ति की पूजा करने से होगी धनवर्षा? जानिए
इतने रुपए में बिक रहा प्रोडक्ट: महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किए जा रहे गिफ्ट हैंपर की कीमत 2000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक है. यह गिफ्ट हैंपर सेरीखेड़ी स्थित मल्टीयूटिलिटी डोम के बिक्री केंद्र के साथ साथ रायपुर के सी-मार्ट में भी उपलब्ध है.
महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर: महिला स्व सहायता समूह की खिलेश्वरी ने बताया कि "इस दीपावली में बैंक और सरकारी विभाग से गिफ्ट हैम्पर के बड़े ऑर्डर मिले हैं. रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को गिफ्ट हैंपर में शामिल किया गया है. जिस तरह से आर्डर मिल रहे हैं, हमें अच्छा फायदा होने वाला है. इसके साथ ही जिन महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपने प्रोडक्ट रायपुर भेजे हैं, वह भी आर्थिक रूप से मजबूत होंगी.
क्या है मल्टीयूटिलिटी डोम: ग्रामीण आजीविका मिशन और रूरल डेवलपमेंट सेंटर के तहत रायपुर जिला पंचायत द्वारा सेरीखेड़ी में मल्टीयूटिलिटी डोम बनाया गया है. यहां महिला स्व सहायता समूह को ट्रेनिंग देने के साथ साथ उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां महिलाएं अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट तैयार करतीं हैं. महिलाएं यहां रोजगार पाने के साथ साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रहीं हैं.