रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का आयोजन 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की थीम पर किया जाएगा. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि 'राज्योत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता मिले यह उनकी सरकार की कोशिश है. बीते कई सालों से राज्योत्सव में स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा होती रही है. छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव एक त्योहार की तरह है. जिसमें स्थानीय कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा काम मिले'.
बता दें कि पूर्व की भाजपा सरकार नया रायपुर में राज्योत्सव का आयोजन कराती रही है, लेकिन अब नई सरकार शहर के बीच में राज्योत्सव कराने जा रही है.
'राज्योत्सव में पहुंचना सबके लिए आसान होगा'
संस्कृति मंत्री ने कहा कि शहर के बीच में आयोजन इसलिए कराया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस उत्सव में शामिल हो सकें. राज्योत्सव में पहुंचना सबके के लिए सुलभ हो इसलिए शहर के बीच में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें :VIDEO: जोरों पर हैं राज्योत्सव की तैयारियां, इस बार साइंस कॉलेज में आयोजन
साइंस कॉलेज मैदान में होगा राज्योत्सव
साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव के लिए जगह की कमी को लेकर अमरजीत भगत ने कहा कि नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में लोग शामिल नहीं हो पाते थे. उनकी सरकार शहर के बीच में ही राज्य स्थापना का उत्सव उनके साथ मनाना चाहती है. इसलिए साइंस कॉलेज मैदान में ही राज्योत्सव का आयोजन होगा.