रायपुर: जिले के अभनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 के मैदान में कचरे का अंबार लगा हुआ है. नगर पंचायत की लापरवाही का खमियाजा वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि अभनपुर के वार्ड नम्बर 5 में नपं के कर्मचारी कचरा फेंक रहे हैं, जिससे वे परेशान हैं. बदबू के कारण उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं तरह-तरह की बीमारियों और संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है.
वार्ड के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के कार्मचारी कचरा यहीं फेंक देते हैं, जिसे मवेशी खा लेते हैं. मवेशी पॉलीथिन तक खा रहे हैं, जिससे उनके भी बीमार होने का खतरा बना हुआ है.
सीएमओ को नहीं है जानकारी
वहीं नगर पंचायत के सीएमओ का कहना है कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, वे पता कर साफ-सफाई कराने के बात कह रही हैं, साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
कोरोना वायरस का खतरा
बता दें कि इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है, जिसके बाद से राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया हुआ है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से इतनी बड़ी लापरवाही की जा रही है और जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी खबर भी नहीं है.