ETV Bharat / state

कोरबा: कबाड़-डीजल चोरी में वर्चस्व की जंग, ननकीराम ने लगाए गंभीर आरोप - कोरबा में डीजल चोरी

कोयलांचल में कोयला, कबाड़ और डीजल की सुनियोजित चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन इन दिनों इन गिरोहों के बीच वर्चस्व की जंग की जानकारी मिल रही है. प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी भी लिखी है. उन्होंने बड़े आरोप भी लगाए हैं.

diesel theft
तेल के खेल में अब वर्चस्व की जंग
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:43 PM IST

कोरबा: कोयलांचल में कोयला, कबाड़ और डीजल की सुनियोजित चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं. इसमें कई बार गिरोह के शामिल होने के आरोप भी लगते रहे हैं. लेकिन इन दिनों इन गिरोहों के बीच वर्चस्व की जंग की जानकारी मिल रही है.पुलिस भी इसकी जानकारी मीडिया से मिलने की बात कह रही है. हालांकि अधिकारी का कहना है कि लिखित में शिकायत नहीं मिली है. भविष्य में ऐसा कुछ पाया गया तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा में सक्रिय गैंग

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी भी लिखी है. ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया है कि रेत खदान बंद होने के बाद भी यहां खदान चालू हैं. वे यहां तक कहते हैं कि उनके नाम का इस्तेमाल किया गया. वे किसी मंत्री का भी जिक्र कर रहे हैं. कंवर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है.

nankiram kanwar wrote a letter to amit shah
ननकीराम कंवर ने अमित शाह को लिखा पत्र

ननकीराम ने लिखा अमित शाह को पत्र

ननकी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम कोल इंडिया की सहायक कंपनी SECL छत्तीसगढ़ की कोयला खदानों में कोयला, डीजल, कीमती कलपुर्जे और स्क्रैप(कबाड़) की चोरी सुनियोजित तरीके से हर दिन हो रही है. इसके पीछे संगठित गिरोह काम कर रहे हैं. अकेले कोरबा जिले में ही SECL के चार प्रक्षेत्र व 10 से ज्यादा खुली और भूमिगत कोयला खदानें हैं. सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF) की सेवाएं ली गई हैं. बावजूद इसके चोरी का खेल बदस्तूर जारी है. या यूं कहें तो जानबूझकर इसकी अनदेखी की जाती रही है. जिला पुलिस की भूमिका भी ऐसे मामलों में संदिग्ध है. संरक्षण प्राप्त माफियाओं के द्वारा प्रति टन के हिसाब से अवैध उगाही की जा रही है. इन्ही सब के खिलाफ ननकीराम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले में प्रभावी करवाई की मांग रखी है.

nankiram kanwar wrote a letter to amit shah
ननकीराम कंवर ने अमित शाह को लिखा पत्र

काली कमाई के कई सफेदपोश हिस्सेदार !

कोयलांचल में कोयला, कबाड़ और डीजल की सुनियोजित चोरी कोई नई बात नहीं है. लेकिन यह पहली मर्तबा हो रहा है, जब इस काले काम में कई अलग-अलग गिरोह की सक्रियता दिख रही है और इनके बीच वर्चस्व की जंग छिड़ने जैसी परिस्थितियां बन रही हैं. डीजल, स्क्रैप और कोयले की चोरी में बेतहाशा काली कमाई है. इस काली कमाई के चकाचौंध में कई सफेदपोश लोगों के भी शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि पुलिस कार्रवाई जरूर करती है.

'शिकायत मिली तो करेंगे कार्रवाई'
इस मामले में खदान क्षेत्र के CSP दर्री खोमनलाल सिन्हा का कहना है कि जहां चोरी हो रही है. वहां से अगर शिकायत प्राप्त होती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी, वर्तमान में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

कोरबा: कोयलांचल में कोयला, कबाड़ और डीजल की सुनियोजित चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं. इसमें कई बार गिरोह के शामिल होने के आरोप भी लगते रहे हैं. लेकिन इन दिनों इन गिरोहों के बीच वर्चस्व की जंग की जानकारी मिल रही है.पुलिस भी इसकी जानकारी मीडिया से मिलने की बात कह रही है. हालांकि अधिकारी का कहना है कि लिखित में शिकायत नहीं मिली है. भविष्य में ऐसा कुछ पाया गया तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा में सक्रिय गैंग

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी भी लिखी है. ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया है कि रेत खदान बंद होने के बाद भी यहां खदान चालू हैं. वे यहां तक कहते हैं कि उनके नाम का इस्तेमाल किया गया. वे किसी मंत्री का भी जिक्र कर रहे हैं. कंवर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है.

nankiram kanwar wrote a letter to amit shah
ननकीराम कंवर ने अमित शाह को लिखा पत्र

ननकीराम ने लिखा अमित शाह को पत्र

ननकी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम कोल इंडिया की सहायक कंपनी SECL छत्तीसगढ़ की कोयला खदानों में कोयला, डीजल, कीमती कलपुर्जे और स्क्रैप(कबाड़) की चोरी सुनियोजित तरीके से हर दिन हो रही है. इसके पीछे संगठित गिरोह काम कर रहे हैं. अकेले कोरबा जिले में ही SECL के चार प्रक्षेत्र व 10 से ज्यादा खुली और भूमिगत कोयला खदानें हैं. सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF) की सेवाएं ली गई हैं. बावजूद इसके चोरी का खेल बदस्तूर जारी है. या यूं कहें तो जानबूझकर इसकी अनदेखी की जाती रही है. जिला पुलिस की भूमिका भी ऐसे मामलों में संदिग्ध है. संरक्षण प्राप्त माफियाओं के द्वारा प्रति टन के हिसाब से अवैध उगाही की जा रही है. इन्ही सब के खिलाफ ननकीराम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले में प्रभावी करवाई की मांग रखी है.

nankiram kanwar wrote a letter to amit shah
ननकीराम कंवर ने अमित शाह को लिखा पत्र

काली कमाई के कई सफेदपोश हिस्सेदार !

कोयलांचल में कोयला, कबाड़ और डीजल की सुनियोजित चोरी कोई नई बात नहीं है. लेकिन यह पहली मर्तबा हो रहा है, जब इस काले काम में कई अलग-अलग गिरोह की सक्रियता दिख रही है और इनके बीच वर्चस्व की जंग छिड़ने जैसी परिस्थितियां बन रही हैं. डीजल, स्क्रैप और कोयले की चोरी में बेतहाशा काली कमाई है. इस काली कमाई के चकाचौंध में कई सफेदपोश लोगों के भी शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि पुलिस कार्रवाई जरूर करती है.

'शिकायत मिली तो करेंगे कार्रवाई'
इस मामले में खदान क्षेत्र के CSP दर्री खोमनलाल सिन्हा का कहना है कि जहां चोरी हो रही है. वहां से अगर शिकायत प्राप्त होती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी, वर्तमान में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.