रायपुर: जी 20 के चौथे वित्त कार्य समूह की बैठक सितंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है. अपने ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा-" जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक छत्तीसगढ़ में सितंबर, 2023 में होनी है. इस बैठक की तैयारी के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग हुई. मैंने अतिथियों के लिए विश्व स्तर की व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया है. "
-
जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक छत्तीसगढ़ में सितंबर, 2023 में होनी है। इस बैठक की तैयारी के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग हुई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैंने अतिथियों के लिए विश्व स्तर की व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया है। @PMOIndia pic.twitter.com/7YtkHkrt92
">जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक छत्तीसगढ़ में सितंबर, 2023 में होनी है। इस बैठक की तैयारी के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग हुई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 9, 2022
मैंने अतिथियों के लिए विश्व स्तर की व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया है। @PMOIndia pic.twitter.com/7YtkHkrt92जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक छत्तीसगढ़ में सितंबर, 2023 में होनी है। इस बैठक की तैयारी के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग हुई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 9, 2022
मैंने अतिथियों के लिए विश्व स्तर की व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया है। @PMOIndia pic.twitter.com/7YtkHkrt92
जी 20 बैठक के लिए छत्तीसगढ़ तैयार: इसी ट्वीट के साथ सीएम बघेल ने एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- "इस मेजबानी के बहाने हमें दुनिया भर के अतिथियों के समक्ष छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति के अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए किए जा रहे कार्यों व नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा."
-
इस मेज़बानी के बहाने हमें दुनिया भर के अतिथियों के समक्ष छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति के अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए किए जा रहे कार्यों व नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस मेज़बानी के बहाने हमें दुनिया भर के अतिथियों के समक्ष छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति के अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए किए जा रहे कार्यों व नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 9, 2022इस मेज़बानी के बहाने हमें दुनिया भर के अतिथियों के समक्ष छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति के अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए किए जा रहे कार्यों व नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 9, 2022
जी-20 अध्यक्षता पूरे देश की, भारत की ताकत को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर : मोदी
जी 20 की अध्यक्षता पूरे देश की: 15 और 16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी 20 बैठक में भारत को G-20 समिट की अध्यक्षता सौंपी गई. जिसे पीएम मोदी ने गर्व का क्षण बताया था. जी 20 समूह की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूह की बैठक देश के अलग अलग राज्यों और प्रदेश में कराने की बात कही थी. ताकि समूह के दूसरे देश भारत की संस्कृति और लोककला से परिचित हों. जी 20 बैठक की तैयारी को लेकर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई थी.
भारत को सौंपी गई जी-20 की औपचारिक अध्यक्षता, पीएम मोदी ने गिनाईं प्राथमिकताएं
क्या है जी 20: जी 20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है.
जी 20 में ये देश - जी 20 में भारत, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, इटली, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, कोरिया, मैक्सिको, रूस, द. अफ्रीका, सऊदी अरब और तुर्की.