ETV Bharat / state

CRPF का 82वां स्थापना दिवस: हथियारों की लगाई गई प्रदर्शनी - शस्त्र प्रदर्शनी

CRPF के 82वें स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर के बूढ़ा तालाब में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शस्त्र प्रदर्शनी भी लगाई गई.

raipur news  CRPF Foundation Day
CRPF का 82वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:16 PM IST

रायपुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ, CRPF) आज अपना 82वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शस्त्र प्रदर्शनी के साथ ही सेल्फी जोन और तरह-तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके अलावा सीआरपीएफ बैंड ने भी प्रदर्शन किया है.

CRPF का 82वां स्थापना दिवस

CGRL की दी जानकारी

कार्यक्रम में आम जनता को सीआरपीएफ के काम से रू-ब-रू कराया गया. साथ ही योगा कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में मौजूद जवान ने लोगों को CGRL हथियार के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि CGRL पहले स्वीडन में बनाया जाता था, लेकिन अब ये भारत में भी बनने लगा है. उन्होंने बताया कि इस हथियार से 1 मिनट में छह राउंड फायरिंग की जा सकती है. इसकी रेंज 500 से 1700 मीटर होती है. जवान ने CGRL हथियार को चला के भी दिखाया.

CRPF का 82वां स्थापना दिवस

SPECIAL: दंतेश्वरी और बस्तर फाइटर्स 'लाल आतंक' का करेंगे खात्मा !

AK 47 रायफल की भी दी गई जानकारी

कार्यक्रम में जवान ने AK 47 हथियार के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि AK 47 छोटा और मजबूत राइफल है. इसमें 30 राउंड होते है. इस हथियार से सिंगल और डबल राउंड फायरिंग की जा सकती है. उन्होंने बताया कि AK 47 से एक राउंड में 600 बार फायर कर सकते है. इसके अलाव मल्टी ग्रैनेड लॉन्चर के बारे में भी बताया. यह लॉन्चर एक बड़े रिवाल्वर की तरह होता है. इसमें 6 राउंड होते है. 1 मिनट में 18 से 21 राउंड की फायरिंग की जा सकती है.

मल्टी ग्रैनेड लॉन्चर की जानकारी

नक्सली गतिविधि में आई कमी

सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि पिछले 10 सालों में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की पूरी कोशिश की जा रही है. जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा और प्रदेश को नक्सलवाद से निजात मिलेगा.

नक्सली गतिविधियों में आई कमी

नक्सलियों से लोहा लेंगी CRPF कोबरा बटालियन की ये महिला कमांडो

युवाओं ने सेना में भर्ती होने की इच्छा जाहिर की

कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं ने कहा कि आज यहां आकर कफी गर्व महसूस हो रहा है. जवानों से कई तरह की जानकारी भी मिली है. साथ ही भर्ती की जानकारी भी मिली है. युवाओं ने कहा कि वे सेना में भर्ती होना चाहते हैं.

सेना में होना चाहते है भर्ती

रायपुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ, CRPF) आज अपना 82वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शस्त्र प्रदर्शनी के साथ ही सेल्फी जोन और तरह-तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके अलावा सीआरपीएफ बैंड ने भी प्रदर्शन किया है.

CRPF का 82वां स्थापना दिवस

CGRL की दी जानकारी

कार्यक्रम में आम जनता को सीआरपीएफ के काम से रू-ब-रू कराया गया. साथ ही योगा कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में मौजूद जवान ने लोगों को CGRL हथियार के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि CGRL पहले स्वीडन में बनाया जाता था, लेकिन अब ये भारत में भी बनने लगा है. उन्होंने बताया कि इस हथियार से 1 मिनट में छह राउंड फायरिंग की जा सकती है. इसकी रेंज 500 से 1700 मीटर होती है. जवान ने CGRL हथियार को चला के भी दिखाया.

CRPF का 82वां स्थापना दिवस

SPECIAL: दंतेश्वरी और बस्तर फाइटर्स 'लाल आतंक' का करेंगे खात्मा !

AK 47 रायफल की भी दी गई जानकारी

कार्यक्रम में जवान ने AK 47 हथियार के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि AK 47 छोटा और मजबूत राइफल है. इसमें 30 राउंड होते है. इस हथियार से सिंगल और डबल राउंड फायरिंग की जा सकती है. उन्होंने बताया कि AK 47 से एक राउंड में 600 बार फायर कर सकते है. इसके अलाव मल्टी ग्रैनेड लॉन्चर के बारे में भी बताया. यह लॉन्चर एक बड़े रिवाल्वर की तरह होता है. इसमें 6 राउंड होते है. 1 मिनट में 18 से 21 राउंड की फायरिंग की जा सकती है.

मल्टी ग्रैनेड लॉन्चर की जानकारी

नक्सली गतिविधि में आई कमी

सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि पिछले 10 सालों में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की पूरी कोशिश की जा रही है. जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा और प्रदेश को नक्सलवाद से निजात मिलेगा.

नक्सली गतिविधियों में आई कमी

नक्सलियों से लोहा लेंगी CRPF कोबरा बटालियन की ये महिला कमांडो

युवाओं ने सेना में भर्ती होने की इच्छा जाहिर की

कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं ने कहा कि आज यहां आकर कफी गर्व महसूस हो रहा है. जवानों से कई तरह की जानकारी भी मिली है. साथ ही भर्ती की जानकारी भी मिली है. युवाओं ने कहा कि वे सेना में भर्ती होना चाहते हैं.

सेना में होना चाहते है भर्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.