रायपुर: अपनी आवाज और अंदाज से सोशल मीडिया के साथ-साथ सेलीब्रिटीज को फैन बनाने वाला सहदेव सुकमा जिले के उरमापाल गांव का रहने वाला है. यह गाना सहदेव ने कक्षा तीसरी में पढ़ते वक्त सुकमा जिले में स्थित पेंदलनार के एक छात्रावास में गाया था. साल 2019 में शिक्षक ने उसका गाया हुआ यह गाना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
5वीं के छात्र सहदेव ने ये गाना 2 साल पहले गाया था. सुकमा के सहदेव का गाना 'बचपन का प्यार' सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने बुलाया. बादशाह ने बच्चे से पहले वीडियो कॉल पर बात की और उसका गाना सुना. इसके बाद बादशाह ने सहदेव को चंडीगढ़ भी बुलाया और उससे बात की.
तीसरी क्लास में गाए 'बचपन का प्यार' गाने से छत्तीसगढ़ का सहदेव हुआ वायरल, बादशाह ने बुलाया
सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. सहदेव ने सीएम के साथ ही मंत्री कवासी लखमा को भी अपना हिट गाना सुनाया.