रायपुर: इंसान के जीवन में कुछ रिश्ते जन्म के साथ ही बन जाते हैं तो कुछ रिश्ते धरती पर बनते हैं. दोस्ती ऐसे ही रिश्ते को कहते हैं. दोस्त हर सुख और दुख का साथी होता है. दोस्त अगर सच्चा हो तो उसके साथ आप जीवन की वो बातें भी शेयर कर सकते हैं, जो हर किसी से कह पाना आसान नहीं (Friendship day dedicated to friend and friendship) होता. मुसीबत के समय में जब आपका साथ तमाम लोग छोड़ देते हैं. सच्चा दोस्त उस वक्त आपके साथ खड़ा होता है. इस रिश्ते को मजबूत करने को हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2022) मनाया जाता है. इस साल 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे 2022 है.
जब पहली बार मनाया गया फ्रेंडशिप डे: सबसे पहले फ्रेंडशिप डे साल 1935 में मनाया गया था. इस दिन को अमेरिका में अगस्त के महीने में मनाया गया. दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत हुई, जिसके बाद हर साल मित्रता दिवस के रूप में इस दिन को मनाया जाने लगा.
यह भी पढ़ें: International friendship day 2022: अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास और महत्व
फ्रेंडशिप डे का महत्व: हर व्यक्ति की जीवन में कोई न कोई दोस्त जरूर होता है. दोस्ती की न तो उम्र होती है और न ही लिंग व राष्ट्रभेद. दोस्ती की भावना विश्वास, एकजुटता और खुशहाली को प्रोत्साहित करती है. ऐसे में दोस्ती का महत्व जितना जरूरी है, उतना ही इस महत्व को हर दोस्त को महसूस कराना. इसलिए हर साल दोस्ती दिवस मनाया जाता है.
क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे: दोस्ती और लगाव के इस रूप को देख कर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया. धीरे-धीरे ये दिन प्रचलन में आ गया और भारत समेत अन्य कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा.