रायपुर : राजधानी के सदर बाजार में नकली नोट से खरीदारी का मामला सामने आया है. पिंटू सोनी नाम के व्यक्ति ने एयरगन खरीदने के लिए बदरुद्दीन बंदूकवाला को नकली नोट दे कर बंदूक की खरीदी की. आरोपी ने व्यापारी को 2 हजार के 8 नकली नोट पकड़ाए. नकली नोट मिलने के बाद व्यापारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल, पूरा मामला रायपुर की सदर बाजार का है. बंदूक व्यापारी बदरुद्दीन को उसकी गलती ही भारी पड़ गई. क्योंकि बदरुद्दीन ने पिंटू को तीन गुने दाम पर एयरगन की बिक्री की थी. पिंटू सोनी ने भी बदरुद्दीन बंदूकवाला को गन के बदले 2 हजार के 8 नकली नोट थमा कर रफूचक्कर हो गया.
पढ़ें : ओडिशा : मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतरीं, कोयले की ढुलाई बाधित
व्यापारी की भूल उसे पड़ी भारी
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी आर. के पात्रे ने बताया कि सदर बाजार स्थित बदरुद्दीन बंदूक वाला के दुकान में शुक्रवार को एक युवक ने 16 हजार 300 की एयरगन खरीदी की. बदले में युवक ने भी व्यापारी को 2 हजार के 8 नकली नोट थमा दिए. पिंटू सोनी ने गन खरीदते वक्त खुद को तेलीपारा धमतरी का निवासी बताया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा पता करने पर एड्रेस फर्जी पाया गया. आरोपी पिंटू सोनी के खिलाफ कोतवाली थाना में अपराध दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
दुकानदार को नोटिस
वहीं दुकानदार द्वारा 6 हजार की एयरगन को 16 हजार 300 में बेचने पर पुलिस ने उसे भी नोटिस भेजा है. पुलिस ने दुकानदार से एयरगन को निर्धारित कीमत से ज्यादा पर बेचने पर भी जवाब मांगा है.