रायपुर: राजधानी में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका इजाद किया है. साइबर ठग OLX के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. OLX पर कीमती सामानों को सस्ते दामों में बेचने का विज्ञापन देकर साइबर ठग लोगों से लाखों रुपए ऐंठ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. OLX पर गाड़ी खरीदने के नाम पर ठगों ने उससे 1 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए हैं.
पीड़ित के पड़ोसी महेश तिवारी ने बताया कि वो OLX पर सेकंड हैंड गाड़ी खोज रहा था, तभी उसे एक गाड़ी पसंद आई और उसने OLX पर दिए नंबर पर फोन लगाया. जिसके बाद आरोपी ने उससे बात कर एडवांस में 5 हजार ट्रांसफर करने को कहा. रुपए ट्रांसफर करने के बाद दोबारा आरोपी ने कॉल कर गाड़ी को भिजवाने के लिए 20 हजार की डिमांड की. इसी तरह तीन से चार बार फोन कर आरोपी ने 1 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए. जब गाड़ी देने की बात आई, तो आरोपी ने अपना नंबर बंद कर दिया. पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. राजेंद्र नगर टीआई विशाल कुजूर ने बताया कि पीड़ित ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं जिन अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उसकी भी पूरी जांच की जा रही है.
पढ़ें: रायपुर: OLX पर डॉक्टर से 84 हजार रुपए की ठगी, केस दर्ज
इस तरह से देते हैं ठगी को अंजाम
साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने बताया कि OLX जैसे वेबसाइट पर लोग बायर, सेलर बनकर ज्यादा ठगी करते हैं. साइबर ठग OLX पर सेना के अधिकारी या जवान के नाम से फर्जी आईडी बनाते हैं. जिस पर ये ठग महंगे-महंगे मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का सस्ते दामों पर विज्ञापन डालते हैं. अगर कोई व्यक्ति सामान खरीदने की इच्छा जताता है, तब ये ठग उस व्यक्ति से पहले कुछ राशि एडवांस के रूप में मांगते हैं. शेष राशि सामान मिलने के बाद देने का झांसा देते हैं. इन ठगों के झांसे में आकर लोग बड़ी आसानी से बताई गई राशि पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं. इसके बाद ये ठग सामान देने के लिए किसी स्थान पर पीड़ित को बुलाते हैं. जब पीड़ित वहां पहुंचता है, तो उसे कोई भी नहीं मिलता है. साथ ही जब वह सामान बेचने वाले व्यक्ति को फोन करता है, तो उसका मोबाइल फोन भी बंद आता है. इस प्रकार ये ठग OLX पर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सोशल साइट्स और एप के जरिए हो रही साइबर ठगी, एक्सपर्ट से जानिए बचना कैसे है ?
इन बातों का रखें ध्यान
जब भी कोई सामान खरीदते या बेचते हैं, तो सबसे पहले सामने वाले की पूरी डिटेल जांच कर लें. उसके बाद ही कोई सामान खरीदें या बेचें और यदि सामने वाला आपको कोई qr-code या लिंक भेजे और बोले कि इस पर आप पैसा ट्रांसफर कर दीजिए, तो ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि इस लिंक से आपके पूरे अकाउंट का नंबर या डिटेल सामने वाले पर्सन के पास चल जाता है, जिससे वह आसानी से आपको ठगी का शिकार बना सकता है.
इससे कैसे बचा जा सकता है ?
- सबसे पहले OLX की ऑफिशल वेबसाइट प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
- फर्जी वेबसाइट से सामान न खरीदें न बेचें.
- कोई भी सामान खरीदते वक्त सामने वाले व्यक्ति से मिलकर बात करें.
- अपने अकाउंट या पर्सनल डिटेल किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन में ना डालें.
- मिलने के बाद ही पैसे के लेनदेन की बात करें.