रायपुर: राजधानी में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए साइबर संगवारी अभियान की भी शुरुआत की है. बावजूद इसके ठग अलग-अलग तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. मामला राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां लकी ड्रा के नाम पर 53 हजार रुपये की ठगी की गई है.
तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि वीआईपी रोड निवासी पीड़ित आशुतोष सिंह के साथ यह घटना हुई है. आशुतोष सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं. पीड़ित ने रविवार को अमेजॉन साइट से लोटस का एक क्रीम ऑर्डर किया था. क्रीम आर्डर करने के दूसरे दिन ही उसके मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन पर एक व्यक्ति ने ऑर्डर में एक लकी ड्रा निकलने का बात कही. अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि लकी ड्रा लेने के लिए 5 हजार रुपये का शॉपिंग वाउचर लेना अनिवार्य है. इसके बाद पीड़ित ने अकाउंट नंबर पर फोन पे के माध्यम से 5 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए.
जादू से रुपये डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार
53 हजार रुपए की हुई ठगी
पीड़ित के पास फिर से किसी दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल आया और उसने अमेजॉन के जीएसटी डिपार्टमेंट से होना बताते हुए लकी ड्रा के लिए जीएसटी की राशि 11 हजार 999 रुपये जमा करने के लिए कहा. इसपर पीड़ित ने फिर से फोन पे के माध्यम से रुपए ट्रांसफर किए. इस तरह से पीड़ित के खाते से 4 बार में 53 हजार रुपए की ठगी की गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.