ETV Bharat / state

जादुई सिक्के का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी, तीन युवक गिरफ्तार - मंदिर हसौद पुलिस

रायपुर के मंदिर हसौद पुलिस ने ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपी ने अपने ही दोस्त को झांसा दिया था कि उसके दोस्तों के पास ऐसा जादुई सिक्का है. जिसे टच करते ही कोई भी रकम दोगुनी हो जाती है. युवक, ठगों के झाँसे में आ गया और एक करोड़ रुपए में सिक्के का सौदा भी कर लिया था.

10 lakh rupees by fraud of magical coin
जादुई सिक्के का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 11:31 PM IST

रायपुर: रायपुर के मंदिर हसौद में जादुई सिक्के के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस ने पांच ठगों में से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है.

जादुई सिक्के का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी

जादुई सिक्के का झांसा देकर ठगी

बता दें कि, सेरीखेड़ी में पांच ठगों ने एक युवक को झांसा दिया कि उसके पास ऐसा जादुई सिक्का है. जिसे टच करते ही कोई भी रकम दोगुनी हो जाती है. युवक ठगों के झांसे में आ गया और एक करोड़ रुपए में सिक्के का सौदा भी कर लिया. उसने पीड़ित युवक से अलग-अलग बहाने से 10 लाख रुपए वसूल लिए. युवक को शक हुआ तो उसने दबाव बनाकर आरोपियों से चेक लिया. लेकिन वह चेक भी बाउंस हो गया जिसके बाद युवक ने पुलिस में 4 दिसंबर को ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

उधार के पैसे मांगने के दौरान हुई ठगी
मंदिर हसौद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें राजेंद्र सलाम, लोमस कुमार सोनी और चंद्रिका प्रसाद हैं, जबकि इस मामले में दो आरोपी फरार हैं. फरार आरोपी प्रवीण शुक्ला और अश्वनी नेताम है, जिसकी तलाश मंदिर हसौद पुलिस को है, पुलिस ने बताया कि सेरीखेड़ी का लोकेश साहू 6 साल पहले रिश्तेदार की शादी में गांव गए हुए थे. जहां उनकी मुलाकात लोमस सोनी से हुई और उनका अच्छा परिचय हो गया था. लोमस को पैसे की जरूरत थी तो उसने 12 हजार रुपये उधार लिए थे.

सभी आरोपियों पर 420 और ठगी का मामला दर्ज
इस तरह उसने 2 साल में 54 हजार रुपया उधार ले लिया, लोकेश ने अपना पैसा वापस मांगा तो उसने बताया उसके दोस्त राजेंद्र सलाम के पास एक जादुई सिक्का है. जिससे पैसा दोगुना हो जाता है, उस सिक्के की बहुत डिमांड है एक करोड़ में सिक्के का सौदा हो गया, लोमस ने कहा कि उसे भी सिक्का बेचने में पार्टनर बना लेते हैं. इस तरह से उससे अलग अलग काम का झांसा देकर 10 लाख रुपये ले लिए. लोकेश को शक हुआ तो उसने पैसे के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने दो चेक दे दिए जो बाउंस हो गए, तब लोकेश ने मंदिर हसौद थाने में आरोपियों के खिलाफ 420 ठगी का मामला दर्ज कराया मंदिर हसौद पुलिस ने इस मामले में कांकेर जिले के राजेंद्र सलाम और लोमस कुमार सोनी सहित रायपुर जिले के चंद्रिका प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ठगी के इस मामले में अभी भी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

रायपुर: रायपुर के मंदिर हसौद में जादुई सिक्के के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस ने पांच ठगों में से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है.

जादुई सिक्के का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी

जादुई सिक्के का झांसा देकर ठगी

बता दें कि, सेरीखेड़ी में पांच ठगों ने एक युवक को झांसा दिया कि उसके पास ऐसा जादुई सिक्का है. जिसे टच करते ही कोई भी रकम दोगुनी हो जाती है. युवक ठगों के झांसे में आ गया और एक करोड़ रुपए में सिक्के का सौदा भी कर लिया. उसने पीड़ित युवक से अलग-अलग बहाने से 10 लाख रुपए वसूल लिए. युवक को शक हुआ तो उसने दबाव बनाकर आरोपियों से चेक लिया. लेकिन वह चेक भी बाउंस हो गया जिसके बाद युवक ने पुलिस में 4 दिसंबर को ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

उधार के पैसे मांगने के दौरान हुई ठगी
मंदिर हसौद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें राजेंद्र सलाम, लोमस कुमार सोनी और चंद्रिका प्रसाद हैं, जबकि इस मामले में दो आरोपी फरार हैं. फरार आरोपी प्रवीण शुक्ला और अश्वनी नेताम है, जिसकी तलाश मंदिर हसौद पुलिस को है, पुलिस ने बताया कि सेरीखेड़ी का लोकेश साहू 6 साल पहले रिश्तेदार की शादी में गांव गए हुए थे. जहां उनकी मुलाकात लोमस सोनी से हुई और उनका अच्छा परिचय हो गया था. लोमस को पैसे की जरूरत थी तो उसने 12 हजार रुपये उधार लिए थे.

सभी आरोपियों पर 420 और ठगी का मामला दर्ज
इस तरह उसने 2 साल में 54 हजार रुपया उधार ले लिया, लोकेश ने अपना पैसा वापस मांगा तो उसने बताया उसके दोस्त राजेंद्र सलाम के पास एक जादुई सिक्का है. जिससे पैसा दोगुना हो जाता है, उस सिक्के की बहुत डिमांड है एक करोड़ में सिक्के का सौदा हो गया, लोमस ने कहा कि उसे भी सिक्का बेचने में पार्टनर बना लेते हैं. इस तरह से उससे अलग अलग काम का झांसा देकर 10 लाख रुपये ले लिए. लोकेश को शक हुआ तो उसने पैसे के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने दो चेक दे दिए जो बाउंस हो गए, तब लोकेश ने मंदिर हसौद थाने में आरोपियों के खिलाफ 420 ठगी का मामला दर्ज कराया मंदिर हसौद पुलिस ने इस मामले में कांकेर जिले के राजेंद्र सलाम और लोमस कुमार सोनी सहित रायपुर जिले के चंद्रिका प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ठगी के इस मामले में अभी भी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Intro:रायपुर रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाने में जादुई सिक्के से पैसा दोगुना होने का झांसा देने के मामले में मंदिर हसौद पुलिस ने पांच ठगों में से तीन ठगों को किया गिरफ्तार राजधानी के सेरीखेड़ी में पांच ठगों ने एक युवक को झांसा दिया कि उनके पास ऐसा जादुई सिक्का है जिसे टच करते ही कोई भी रकम दोगुनी हो जाती है युवक ठगों के झाँसे में आ गया और एक करोड़ रुपए में सिक्के का सौदा भी कर लिया


Body:उसने युवक से अलग-अलग बहाने से 10 लाख रुपए वसूल लिए युवक को शक हुआ तो उसने दबाव बनाकर आरोपियों से चेक लिया लेकिन वह चेक भी बाउंस हो गया जिसके बाद युवक ने पुलिस में 4 दिसंबर 2019 को ठगी की रिपोर्ट दर्ज करायी मंदिर हसौद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें राजेंद्र सलाम लोमस कुमार सोनी और चंद्रिका प्रसाद है अभी भी दो आरोपी फरार हैं


Conclusion:फरार आरोपी प्रवीण शुक्ला और अश्वनी नेताम है जिसकी तलाश मंदिर हसौद पुलिस को है पुलिस ने बताया कि सेरीखेड़ी का लोकेश साहू 6 साल पहले रिश्तेदार की शादी में गांव गए हुए थे जहां उनकी मुलाकात लोमस सोनी से हुई और उनका अच्छा परिचय हो गया था लोमस को पैसे की जरूरत थी तो उसने 12 हजार रुपया उधार लिया इस तरह उसने 2 साल में 54 हजार रुपया उधार ले लिया लोकेश ने अपना पैसा वापस मांगा तो उसने बताया उसके दोस्त राजेंद्र सलाम के पास एक जादुई सिक्का है सिक्के से पैसा दोगुना हो जाता है उस सिक्के की बहुत डिमांड है एक करोड़ में सिक्के का सौदा हो गया लोमस ने कहा कि उसे भी सिक्का बेचने में पार्टनर बना लेते हैं इस तरह से उससे अलग अलग काम का झांसा देकर 10 लाख रुपये ले लिए लोकेश को शक हुआ तो उसने पैसे के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने दो चेक दे दिए जो बाउंस हो गए तब लोकेश ने मंदिर हसौद थाने में आरोपियों के खिलाफ 420 ठगी का मामला दर्ज कराया मंदिर हसौद पुलिस ने इस मामले में कांकेर जिले के राजेंद्र सलाम और लोमस कुमार सोनी सहित रायपुर जिले के चंद्रिका प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया वही ठगी के इस मामले में अभी भी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है प्रवीण शुक्ला और अश्वनी नेताम जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है ।



नोट आरोपियों के विजुअल और फ़ोटो रिपोर्टर एप से भेज रहा हूँ


बाइट तारकेश्वर पटेल एडिशनल एसपी ग्रामीण रायपुर


रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Dec 6, 2019, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.