रायपुर: रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया (fraud in the name of job) है. आरोपी किशोर कुमार टंडन ने एक महिला से नौकरी लगाने के नाम पर 35 हजार रुपये की ठगी की (Woman cheated in the name of job in Raipur). थी. इसके पहले भी आरोपी ने ठगी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. किशोर कुमार टंडन पर लाखों की ठगी का (raipur crime news) आरोप है.
पुलिस ने ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार: पुरानी बस्ती थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि "ठगी की शिकार पीड़िता स्वरूपरानी ने पांच अगस्त 2022 को दुर्ग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ ठगी हुई है. उसने आरोप लगाया कि "आरोपी किशोर कुमार टंडन ने स्टार्ट अप संगवारी पद पर नौकरी दिलाने का लालच दिया था. उसके बाद उसन उससे 35 हजार रुपये की ठगी (Accused Kishore Kumar Tandon arrested) की".
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाने का आरोप: पुरानी बस्ती थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि " पीड़िता बेरोजगार थी उसने विज्ञापनदाता किशोर कुमार टंडन से संपर्क किया. किशोर कुमार ने 25 मई 2022 को रायपुर स्थित अपने ऑफिस राधास्वामी नगर रायपुर बुलाकर एक नियुक्ति पत्र दिया. उसने नौकरी लगाने के नाम पर 35 हजार रुपये लेकर प्रार्थिया को बालोद में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया. प्रार्थिया ने जब नियुक्ति पत्र लेकर बालोद जाकर पता किया तो कोई नौकरी नहीं थी. इस तरह महिला को फर्जीवाड़े का अहसास हुआ.